scorecardresearch
 

लालू यादव फिर जाएंगे जेल? डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में फैसला 15 फरवरी को

लालू यादव को फिर से जेल जाना पड़ सकता है. चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में 15 फरवरी को फैसला आना है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन साल से ज्यादा सजा हुई तो जाना पड़ सकता है जेल
  • आरजेडी को उम्मीद- इस बार लालू के हक में होगा फैसला

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चर्चित चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में दोषी करार दिए गए लालू यादव सजा की आधी अवधि जेल में काट लेने के बाद मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर हैं. लालू यादव को फिर से जेल जाना पड़ सकता है. चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में 15 फरवरी को फैसला आना है.

Advertisement

डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में 15 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत फैसला सुनाने वाली है. इस दौरान लालू यादव को कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहना होगा. लालू के स्वास्थ्य और पहले के चारा घोटाला  मामलों में आए फैसलों को देखते हुए आरजेडी के खेमे में, आरजेडी के समर्थकों में चिंता बढ़ गई है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रांची में अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है. चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47 ए/96 के ये मामले दरसल 1990 से 1995 के बीच के हैं. लालू के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने बताया कि अगर सजा होती है तो स्वास्थ्य को बड़ा ग्राउंड बनाया जाएगा. लालू यादव किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं. उन्हें चिकित्सकों ने 24 घंटे में महज 500 मिली लीटर लिक्विड लेने के लिए कहा है.

Advertisement

अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि अगर क्रिएटिनिन लेवल पांच से ऊपर जाता है तो उनको नियमित रूप से डायलिसिस कराना पड़ेगा. हर रोज स्वास्थ्य का अपडेट एम्स को भेजा जाता है. प्रभात कुमार को उम्मीद है कि कोर्ट considerate रहेगा. हालांकि संशय इस बात को लेकर भी है कि इसके पहले तमाम मामलों में तीन साल से ज्यादा की सजा लालू को हुई है और लोअर कोर्ट से कभी भी राहत नही मिली है.  उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को लालू प्रसाद यादव के रांची आने की संभावना है.

आरजेडी को उम्मीद- हक में आएगा फैसला

लालू प्रसाद यादव और आरजेडी के कैम्प में चिंता के साथ ही प्रार्थना का दौर भी शुरू हो गया है. आरजेडी प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने उम्मीद जताई कि इस बार फैसला उनके हक में आएगा. गौरतलब है कि झारखंड में पांच में से चार मामलों में लालू यादव सजा की आधी अवधि काट चुके हैं. चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के पहले मामले में वे बेल पर हैं. इस मामले में लालू यादव को पांच साल कैद की सजा हुई थी.

बता दें कि देवघर कोषागार से 79 लाख रुपे की अवैध निकासी के मामले में लालू को साढ़े तीन साल, चाईबासा कोषागार से 33.13 करोड़ की निकासी के मामले में पांच साल, दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में दो अलग-अलग धाराओं में सात-सात साल की सजा हुई थी. इन सभी मामलों में लालू यादव अभी जमानत पर हैं. 139 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में अगर तीन साल से अधिक की सजा सुनाई गई तो कोर्ट से लालू को जेल भी जाना पड़ सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement