scorecardresearch
 

छापा पड़ा तो रिश्वत का पैसा लेकर भागने लगा अफसर, विजिलेंस टीम ने 1 KM दौड़ाकर पकड़ा

वन संसाधनों की तस्करी के बदले एक व्यापारी से कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लंबे समय से रेंजर देवव्रत गोगोई पर लगता आ रहा था. रेंजर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारियों ने उसके कार्यालय पर छापा मारा.

Advertisement
X
रिश्वत संग पकड़ा गया रेंजर देवव्रत गोगोई
रिश्वत संग पकड़ा गया रेंजर देवव्रत गोगोई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वन संसाधनों की तस्करी करता था रेंजर
  • लंबे समय से मिल रही थी रिश्वत की जानकारी

असम के सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय द्वारा अभियान जोरों पर चल रहा है. बुधवार को टीम ने कछार जिले के लखीपुर वन मंडल के रेंजर को रिश्वत के पैसे संग रंगे हाथ पकड़ा. छापे पड़ने की जानकारी मिलते ही रेंजर अपने ऑफिस से पैसों रंग भाग निकला. लेकिन टीम ने कुछ दूरी से रेंजर को पकड़ लिया और एक्शन लिया.

Advertisement

असम के कछार जिले लखीपुर वन मंडल में पदस्थ रेंजर  देवव्रत गोगोई पर वन संसाधनों की तस्करी के बदले एक व्यापारी से कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लंबे समय से लगते आ रहा था. रेंजर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारियों ने उसके कार्यालय पर छापा मारा.

छापे की खबर मिलते ही रेंजर गोगोई अपने कार्यालय से रिश्वत की रकम के साथ भाग खड़ा हुआ. करीब 1 किमी तक पीछा करने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने रेंजर को पकड़ा. गोगोई ने टीम की चंगुल से भागने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहा.

रंग हाथ पकड़ा गया रेंजर देवव्रत गोगोई और विजिलेंस टीम
देवव्रत गोगोई

असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जीपी सिंह ने इस अभियान के बारे में ट्वीट किया है. फिलहाल रेंजर गोगोई से पूछताछ की जा रही है.
वहीं गोगोई के गुवाहाटी और जोरहाट स्थित निवास पर भी छापेमारी की गई है. इसके पहले भी सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने असम के मोरीगांव और डिब्रूगढ़ में अलग-अलग छापेमारी में दो अधिकारियों को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा था. जिसमें एक शिक्षा अधिकारी और जिला आबकारी अधीक्षक का था.

Advertisement

निदेशालय के एक्शन से खौफ में अफसर

राज्य के सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान से सरकारी महकमों में हलचल मची हुई है. रिश्वत लेने के खिलाफ असम सरकार ने मोर्चा खोल दिया है. 

( रिपोर्ट - पूर्णा बिकास बोरा )
 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement