केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी एम शिवशंकर को गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. एम शिवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अरेस्ट किया. केरल हाई कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद बुधवार सुबह एम शिवशंकर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
एम शिवशंकर से पूरे दिन पूछताछ करने के बाद देर शाम उन्हें सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले ईडी ने एम शिवशंकर को हिरासत में लेने की मांग की.
ईडी ने अदालत से कहा कि एम शिवशंकर मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ लगातार संपर्क में थे. यह भी आरोप लगाया गया है कि एम शिवशंकर ने स्वप्ना सुरेश को अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट के माध्यम से फाइनेंस को मैनेज करने में मदद की.
देखें: आजतक LIVE TV
सूत्रों के अनुसार ईडी यह पता लगाना चाहती है कि क्या शिवशंकर सोने की तस्करी के रैकेट का हिस्सा थे. जांच के दौरान, एम शिवशंकर की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी. बता दें कि गोल्ड स्मगलिंग केस का खुलासा 5 जुलाई को कस्टम ने किया था.