देश में गो-तस्करी (Cow Trafficking) और गोकशी के मामले आए दिन सामने आते हैं. अवैध रूप से गायों की तस्करी की जाती है और कसाई खाने भेज दी जाती हैं. यूपी के सहारनपुर में शनिवार को चार लोग शपथ पत्र लेकर थाने पहुंचे. इसमें गायों की तस्करी सहित गलत काम नहीं करने की बात लिखी थी. पुलिस के मुताबिक चारों ही शातिर गो-तस्कर हैं. इनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. देखें वीडियो:-
रहमान, फैजान, इनाम और रिजवान नाम के चार गो-तस्कर सहारनपुर के बेहट थाना में पहुंचे. उनके हाथ में एक शपथ पत्र था. सभी ने थाना प्रभारी के सामने शपथ पत्र दिखाते हुए कमस खाई. सभी ने कहा कि वे अब भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे. ना ही गो-तस्करी करेंगे.
शपथ पत्र में चारों के नाम, पिता का नाम, निवास सहित अन्य जानकारी अंकित थी. साथ ही अपराध करने से तौबा करने की बात भी लिखी थी.
पुलिस ने बताया सभी शातिर गो-तस्कर
बेहट थाना प्रभारी ने कहा कि चारों ही शातिर गो-तस्कर हैं. सभी पर गो-तस्करी और गोकशी के कई मामले दर्ज हैं. सभी कई बार इन मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं. लेकिन अब सभी ने अपराध नहीं करने की कसम खाते हुए शपथ पत्र पेश किया है. थाने की ओर से उन्हें सही काम करने की सलाह दी गई है. साथ ही कहा गया कि जब भी थाने बुलाया जाए तो उन्हें आना पड़ेगा.
यूपी में गो-तस्करी के मामले
बता दें कि यूपी में गो-तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ट्रकों में, लोडिंग वाहनों में गोवंशों को ठूंस-ठूंस कर तस्करी के लिए ले जाया जाता है. कई मामलों में वाहन चालकों के साथ बुरी तरह मारपीट किए जाने की खबरें भी सामने आई हैं.