UP News: फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद इलाके में मंगलवार सुबह गली में एक शख्स की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ लाश के बारे में पता लगाया. लाश गली में ही रहने वाले रामगोपाल बघेल की निकली. पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जिसमें सामने आया कुछ लोगों ने सोमवार रात को रागोपाल की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी. लाश रात भर से गली में पड़ी थी.
लाठियों से पीट हत्या करने का मामला थाना शिकोहाबाद इलाके के खेड़ा मोहल्ला का है. यहां रामगोपाल बघेल (40) की खून से सनी हुई लाश पुलिस को मिली है. मंगलवार सुबह किसी ने पुलिस को लाश के पड़े होने की सूचना दी थी.
पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि पड़ोस में रहने वाली चार बहनों ने अपने चचेरे भाइयों विकास, धीरज और टिंकू संग मिलकर रामगोपाल की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की है. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों में से पिंकी, दीक्षा, पूजा और किरन नाम की चारों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इनके चचेरे भाई घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने बताया रंजिशन घटना को अंजाम दिया गया है.
करता था छेड़छाड़
पुलिस को गिरफ्तार हुई बहनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला रामगोपाल अविवाहित था और वह हमारी भाभी के साथ रहता था. रामगोपाल आए दिन हम लोगों से छेड़छाड़ करता और हमारे परिवार संग उसने मारपीट भी की थी. पांच साल पहले रामगोपाल ने छेड़खानी की थी. उस दिन के बाद से ही हमलोग रामगोपाल से बदला लेने की सोच रहे थे.
अकेला पाकर किया हमला
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात को रामगोपाल छत पर टहल रहा था. उसी वक्त चारों बहनों ने अपने चचेरे भाइयों संग मिलकर उस पर लाठियों से हमला कर दिया. सातों लोगों ने मिलकर जमकर रामगोपाल पर लाठियों बरसाईं. लाठियों की मार के चलते रामगोपाल बुरी तरह लहुलुहान हो गया और इस दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सभी लोगों के गुस्से का आलम यह था कि रामगोपाल जिस खाट (चारपाई) पर सोता था, उसको भी आग लगी दी गई और रामगोपाल की लाश को रामगोपाल का शव रात भर गली में पड़ा रहा. इनकी दंबगई देख कर रात में मोहल्लेवालों ने डर के चलते पुलिस को कुछ नहीं बताया. हालांकि, सुबह इस मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दी.
पुलिस का यह है कहना
सूनचा मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि अप्राकृतिक परिस्थिति में एक शव मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौक पर पहुंच परीक्षण किया है. प्रथम दृष्टया मारपीट से मौत होने की बात सामने आई है. 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें से चार बहनों को हिरासत में ले लिया है और तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में है.