scorecardresearch
 

सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग से मची भगदड़, छर्रे लगने से चार महिलाएं घायल

करारी थाना क्षेत्र के बैसकाटी गांव के रहने वाले दिलीप और धर्मेंद्र का शुक्रवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था. मंझनपुर कोतवाली के गुरौली गांव से लड़की पक्ष के लोग आए हुए थे. तिलक समारोह के दौरान बैसकाटी गांव का ही रवि प्रकाश सरोज अपनी डबल बैरल बंदूक से फायरिंग कर रहा था. फायरिंग के दौरान बंदूक से निकले छर्रे आसपास बैठी चार महिलाओं को लग गए.

Advertisement
X
कोशांबी में तिलक समारोह की घटना.
कोशांबी में तिलक समारोह की घटना.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौशांबी में तिलक समारोह की घटना
  • तीन महिलाओं की हालत गंभीर
  • आरोपी युवक को बंदूक के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सगाई समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में उस समय भगदड़ मच गई, जब बंदूक से निकली गोली के छर्रों ने समारोह में आईं महिलाओं को चपेट में ले लिया. छर्रे लगने से चार महिलाएं घायल हो गईं. आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी युवक को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

करारी थाना क्षेत्र के बैसकाटी गांव के रहने वाले दिलीप और धर्मेंद्र का शुक्रवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था. मंझनपुर कोतवाली के गुरौली गांव से लड़की पक्ष के लोग आए हुए थे. तिलक समारोह के दौरान बैसकाटी गांव का ही रवि प्रकाश सरोज अपनी डबल बैरल बंदूक से फायरिंग कर रहा था.

देखें: आजतक LIVE TV 

फायरिंग के दौरान बंदूक से निकले छर्रे आस-पास बैठी चार महिलाओं को लग गए. छर्रे लगने से महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीन महिलाओं को गंभीर हालत में प्रयागराज के अस्पताल में रेफर किया है.

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान चार महिलाओं के घायल होने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले रवि प्रकाश सरोज को उसकी डबल बैरल बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध है.

Advertisement

इसके बाद भी यहां हर्ष फायरिंग हुई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement