scorecardresearch
 

Haryana: 'भइया अंगूठी खरीदनी है', कहकर पीतल को सोने से बदल लेता था कपल!

Haryana News: हरियाणा के गोहाना में एक महिला और युवक ने तीन ज्वेलरी शॉप में ठगी की है. वो सुनारों की आंखों में धूल झोंक कर पीतल की अंगूठियों को सोने की अंगूठियों से बदलकर ले गए.

Advertisement
X
ठगों ने ज्वेलरी शॉप से चुराई अंगूठी
ठगों ने ज्वेलरी शॉप से चुराई अंगूठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोहाना में 'बंटी-बबली' ने सुनारों को लगाया चूना
  • पीतल की रिंग्स से बदलकर ले गए गोल्ड की रिंग्स

Haryana News: हरियाणा के गुहाना में मंगलवार को एक शातिर युवक-युवती ने ज्वेलर्स को अपना शिकार बनाया. उन दोनों ने एक नहीं बल्कि तीन ज्वेलर्स की दुकानों पर ठगी की और बड़ी ही चालाकी से पीतल की अंगूठियों के बदले सोने की अंगूठियां ले गए. मामला पुरानी अनाज मंडी के पास स्वर्णकार मार्केट का है.  

Advertisement

स्वर्णकार मार्केट में दिन के समय एक महिला और एक युवक सोने की अंगूठियां खरीदने के बहाने से ज्वेलरी की तीन दुकानों पर आए. उन दोनों ने सुनारों को पता भी नहीं चलने दिया और वो बड़ी ही चतुराई से पीतल की अंगूठी की जगह सोने की तीन अंगूठियां अलग-अलग ज्वेलरी शॉप्स ले गए. मगर उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

एक सुनार को इस ठगी की भनक लगी तो उसने सीसीटीवी को देखा तो उसमें महिला सोने की अंगूठी बदलती नजर आई. उसने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. इस ठगी का सीसीटीवी फुटेज जब अन्य सुनारों ने देखा तो वो भी हैरान रह गए कि उनकी दुकान पर भी यही महिला और युवक सोने की अंगूठी खरीदने आए थे. उन्होंने भी पाया कि उन्हें भी ठगी का शिकार बना दिया और सोने की अंगूठी की जगह पीतल की अंगूठी दे गए.

Advertisement

मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन ठगों की तलाश में जुट गई है. 

पीड़ित सुनारों ने बताया कि आज दिन में एक महिला और युवक सोने की अंगूठी खरीदने का बहाने आए. वो तीन ज्वेलरी शॉप्स से तीन सोने की अंगूठियां ले गए. वो सोने की अंगूठियों की जगह पीतल की अंगूठी बदल कर ले गए हैं. सीसीटीवी में साफ-साफ दिखाई दे रहा कि कैसे दोनों बड़ी ही चालाकी से पीतल की अंगूठी की जगह सोने की अंगूठी ले गए. तीनों अंगूठियों की कीमत करीब 90 हजार की है. इस बारे में पुलिस में शिकायत दे दी है. 

सुनारों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वे दोनों पैदल ही आए थे. दोनों खुद को अच्छे पढ़े-लिखे बता रहे थे. महिला अपने पति को बैंक में नौकरी करने की बात कर रही थी.

वहीं, पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. एक महिला और एक युवक सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं. तीन सोने की अंगूठी बदल कर ले गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement