scorecardresearch
 

दोस्ती, प्यार और ठगी..., खूबसूरती के जाल में फंसकर गंवाए 10 लाख रुपये

मुकेश ने एफबी पर किए पोस्ट में लिखा कि वह गरीब परिवार की लड़की से शादी करना चाहता है. कुछ दिनों बाद पुष्पांजलि पटेल नाम की फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आई. मुकेश ने देखा था कि पुष्पांजलि की आईडी पर प्रोफाइल पिक्चर लगा हुआ है वह बहुत ही सुंदर है.

Advertisement
X
मेडिकल संचालक मुकेश.
मेडिकल संचालक मुकेश.

यूपी के कानपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ 10 लाख रुपये की ठगी हुई है. वह गरीब लड़की से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने फेसबुक पर पोस्ट डाली और अपनी इच्छा बताई. फिर उसकी पुष्पांजलि नाम की लड़की से बात शुरू हो जाती है.

Advertisement

अपनी बातों में फंसाकर पुष्पांजलि मेडिकल संचालक से एक साल में 10 लाख रुपये ऐंठ लेती है. जब मेडिकल संचालक को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो अब उसने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई और मदद मांगी है.

दरअसल, मुकेश साहू का कानपुर में मेडिकल स्टोर है. मुकेश के पिता की इच्छा थी कि उनकी बहू गरीब परिवार की हो. अपने पिता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए मुकेश ने एफबी पर पोस्ट डाली.

मुकेश ने लिखा कि वह गरीब परिवार की लड़की से शादी करना चाहता है. कुछ दिनों पर उसे पुष्पांजलि पटेल नाम की फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आई. मुकेश ने देखा था कि पुष्पांजलि की आईडी पर लगा प्रोफाइल पिक्चर बहुत ही सुंदर है.

इसके बाद मुकेश की पुष्पांजलि से बात शुरू हो गई. जिससे वह बात करता था उसने कहा कि वह गरीब परिवार से है. लड़की फोटो में सुंदर दिख रही थी और गरीब परिवार से भी थी. तो मुकेश को लगा कि उसकी खोज खत्म हो गई.

Advertisement

इधर मुकेश पुष्पांजलि से बात करने लगा. इस दौरान पुष्पांजलि ने मुकेश से कहा कि मेरे पिता मुझे एक व्यापारी को बेचना चाहते हैं. क्योंकि मेरे पिता ने उससे कर्जा ले रखा है. लड़की ने मुकेश  से 13 हजार रुपये की मांग की. मुकेश बातों में आ गया और उसने रकम पुष्पांजलि के बताए बैंक अकाउंट में भेज दी.

एक साल झटके 10 लाख रुपये

13 हजार रुपये से शुरू हुआ खेल एक साल में 10 लाख रुपये पर जा पहुंचा. इस दौरान मुकेश पुष्पांजलि से मिलने की बोलता तो वह कहती की पिताजी नाराज होंगे. बाद में मिलेंगे. हर बार कुछ न कुछ बहाना बना देती.

इसके बाद मुकेश को शक हुआ. वह सीधे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंच गया. पुष्पांजलि खुद को बिलासपुर का रहने वाला बताता थी. इसके बाद मुकेश उस बैंक पहुंचा, जिसके अकांउट नंबर में वह पैसे भेजा करता था.

पुष्पांजलि नहीं वह अधेड़ महिला निकली

फेसबुक पर जो खुद को पुष्पांजलि पटेल बता रही थी. बैंक अकांउट में उसका नाम मनीषा चौहान निकला. बैंक से मिले पते पर मुकेश पहुंचा तो देखा तो मनीषा अधेड़ उम्र की महिला है. जब मुकेश ने उससे बात की तो उसने कहा कि मैं किसी पुष्पांजलि को नहीं जानती हूं. साथ ही मुकेश को वहां से चले जाने को कहा. साथ ही कहा कि वापस आए तो अच्छा नहीं होगा.

Advertisement

कानपुर पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

बिलासपुर से वापस आकर मुकेश कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा. वहां उसने लिखित आवेदन दिया है. उसने कहा है कि मेरे साथ 10 लाख की ठगी हुई है. मुकेश का कहना है कि पूरी गैंग इस तरह से काम  करती है. मैं चाहता हूं कि सभी पकड़े जाएं और लोग ठगी से बचें.

यह है पुलिस का कहना
वहीं पूरे मामले पर एडीसीपी बृजेंद् द्विवेदी का कहना है फेसबुक के जरिए ठगे जाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement