यूपी के मेरठ में पुलिस ने सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वर्दी, पहचान पत्र, एआरओ (आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस) एप्लीकेशन की फोटो कॉपी, लीव सर्टिफिकेट और एक ब्लैंक चेक बुक बरामद हुई है. सभी डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए हैं.
दरअसल, सेना की इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर 11 नवंबर को लालकुर्ती पुलिस ने चुना भट्टी के रहने वाले अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वो सेना का आईकार्ड दिखाकर भर्ती कराने का भरोसा देकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
अभी तक 12 लाख रुपए ठगे हैं
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अभी तक कई युवाओं से लगभग 12 लाख रुपए ठग चुका है. इस पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया, "सेना में भर्ती कराने के नाम पर उगाही करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान अभिषेक शर्मा के रूप में हुई है."
उन्होंने आगे बताया, "आरोपी के पास से फर्जी आईकार्ड और फर्जी वर्दी और अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस इसके ग्रुप के लोगों का पता करने की कोशिश कर रही है."