scorecardresearch
 

अवैध संबंध के चलते दोस्त ने की हत्या, बक्से में बंद लाश ट्रेन में छोड़ी, पटना रेल एसपी बोले क्राइम पेट्रोल देखकर बढ़े अपराध

सीआईडी और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखकर लोग जितने सतर्क और सावधान हो रहे हैं. उससे ज्यादा वारदात को अंजाम देने के आइडिया अपराधियों को मिल रहे हैं. यह कहना है पटना के रेल एसपी का. उन्होंने अवैध प्रेम संबंधों में हुई एस युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए यह बात कही.

Advertisement
X
दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध में हुई थी युवक की हत्या.
दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध में हुई थी युवक की हत्या.

आज की युवा पीढ़ी क्राइम पेट्रोल और सीआईडी देखकर सोचती है कि इसे देखकर वे ज्यादा सतर्क और सावधान हो सकेंगे. मगर, असलियत यह है कि इसकी वजह से अपराधियों को वारदात को अंजाम देने के नई आइडिया मिलते हैं. 

Advertisement

एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है, जो दिल दहला देने वाली है. दरअसल, 13 फरवरी को धनबाद इंटरसिटी में लावारिश बक्सा बरामद हुआ था. इसके अंदर एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी. और तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस ने इस केस का खुलासा कर दिया. 

पता चला कि एक युवक ने अवैध संबंध के चलते दोस्त की हत्या की थी. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया दोस्त विक्की कुमार ने मृतक जगत कुमार के पत्नी से अवैध संबंध थे. इसकी वजह से उसने जगत की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए बक्से में बंद करके ट्रेन में छोड़ दिया था. 

क्राइम बेस्ड सीरियल को देखकर मिला आइडिया  

इसका आइडिया विक्की को क्राइम पेट्रोल और सीआईडी सीरियल को देखकर मिला था। मृतक जगत कुमार महतो शेखपुरा जिला का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने घटना में उपयुक्त होने वाले सारे सामान बरामद कर लिए हैं.

Advertisement

वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर हुआ केस का खुलासा

एसपी ने बताया कि जगत महतो को संबंध बनाने के बहाने बुलवाकर विक्की कुमार ने उसकी हत्या की थी. इसके बाद विक्की और बिट्टू कुमार ने लाश को ठिकाने लगाया. मगर, टेक्निकल सर्विलांस और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल चीजों को भी बरामद कर लिया है. 

होली के चलते विशेष सतर्क है रेल पुलिस 

एसपी ने कहा कि होली को लेकर रेल पुलिस एक्टिव है. अवैध शराब तस्करों पर रोक लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. यही वजह है कि शराब के विरुद्ध लगातार रेल पुलिस को उपलब्धि मिल रही है. रात में चलने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. 

(इनपुट- शुभम)

Advertisement
Advertisement