scorecardresearch
 

हरदोई: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पत्थर से सर कुचलकर की थी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने बताया कि पत्नी के साथ दोस्त के अवैध संबंध का शक था. उसे गांजा पिलाकर नशे में होने के बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया. फिर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की हत्या में इस्तेमाल किया गया नुकीला पत्थर और मृतक की पैंट बरामद की है. 

Advertisement
X
दोस्त को पहले गांजा पिलाया, फिर उसको नशा होने पर की थी हत्या.
दोस्त को पहले गांजा पिलाया, फिर उसको नशा होने पर की थी हत्या.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक फरवरी को सरसों के खेत में एक युवक का शव मिला था. उसके सिर को ईंट से सर पर वार करके बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या के आरोप में दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

आरोपी ने बताया कि पत्नी से अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया था. अपने दोस्त की गांजा पिलाकर नशे में होने के बाद उसके सिर को पत्थर से कुचलकर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सखेड़ा गांव का रहने वाले आरोपी रिजवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

शव के पास मिली थीं दो चिलम  

धोन्धी गांव के रहने वाले अतुल द्विवेदी की 1 फरवरी को बेरहमी से हत्या की गई थी. सखेड़ा गांव में सरसों के खेत में अतुल द्विवेदी का शव बरामद हुआ था. शव के पास दो चिलम पड़ी हुई थीं और सर पर किसी भारी चीज से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. 

पुलिस को इस मामले में जानकारी मिली कि रिजवान के साथ उसकी बाइक पर बैठकर मृतक अतुल गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रिजवान की तलाश शुरू की और उसे आज बरौलिया पुल के पास गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि अतुल उसका दोस्त था और उसके घर आना-जाना था. 

Advertisement

बाइक पर बिठाकर गांव लाया आरोपी 

उसे शक था कि इसी दौरान अतुल के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गए, जिससे वह काफी आहत था. इसके बाद बदला लेने के लिए वह अतुल को उसके घर से बाइक पर बैठाकर अपने गांव लाया. घर पर बाइक खड़ी करके अतुल को नशा कराने के बहाने अपने खेत पर ले गया और वहां उसे गांजा पिलाया. 

जब अतुल पूरी तरह से नशे में हो गया, तो उसे सरसों के खेत में अंदर ले गया. इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से तब तक वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. उसके बाद उसने मृतक की पैंट खींचकर उससे अपने हाथ पोंछने के बाद खून से सने पत्थर और पैंट तो वहीं पास की झाड़ी में छुपा दिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की हत्या में इस्तेमाल किया गया नुकीला पत्थर और मृतक की पैंट बरामद की है. 

जालिम आफताब: श्रद्धा की हत्या... फ्लैट में बुला ली दूसरी गर्लफ्रेंड

Advertisement
Advertisement