scorecardresearch
 

Dating App पर दोस्ती फिर लूट... जिम मालिक ऐसे बनाता था लड़कियों को निशाना

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 31 मई को एक महिला ने शिकायत दी कि उसके साथ लूटपाट हुई है. महिला का आरोप है कि दोनों ने उसके हाथ-पांव बांध दिए. फिर कैश और जेवर लूट कर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो डेटिंग एप 'DATING JAUMO APP' पर पहले लड़कियों से दोस्ती करता था. फिर उनका विश्वास हासिल करता, जब लड़की उन पर विश्वास करने लगती, तो मिलने के लिए उनके घर जाता और वहां पर लूटपाट कर भाग जाता था.

Advertisement

द्वारका जिला पुलिस के पकड़ में आए आरोपियों के नाम कमल कुमार और राहुल है. राहुल विपिन गार्डन में जिम चलाता है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई गहने, दो मोबाइल, एक क्रेटा कार, चोरी की स्कूटी और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है. 

ये भी पढ़ें- मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, शादी की बात और फिर ठगी... नकली डॉक्टर ने 50 महिलाओं को लगाया चूना

'31 मई को महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत'

गिरफ्तार आरोपियों ने इसके पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें एक ज्वेलरी शॉप लूट की भी घटना शामिल है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 31 मई को एक महिला ने शिकायत दी कि उसके साथ लूटपाट हुई है. उस महिला ने जो शिकायत पुलिस को दी उसके मुताबिक उसकी मुलाकात DATING JAUMO APP पर एक युवक से हुई.

Advertisement

'हाथ-पांव बांधे फिर कैश और जेवर लेकर हुए फरार'

आरोपी ने अपना नाम जतिन बताया था. इसके बाद 30 मई को जतिन ने मिलने की जिद की. इसके बाद महिला ने 30 मई की रात जतिन को अपने घर बुलाया. जतिन अपने साथ अपने एक दोस्त को ले गया था. महिला का आरोप है कि दोनों ने उसके हाथ-पांव बांध दिए. फिर कैश और जेवर लूट कर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

'विपिन गार्डन में जिम चलाता है एक आरोपी'

पुलिस ने जतिन की पहचान के लिए डेटिंग एप से उसकी प्रोफाइल निकाली. प्रोफाइल से उसके लॉगिन आईडी के बारे में पता किया, तब पुलिस को पता चला कि इसका नाम जतिन नहीं बल्कि राहुल है और वह विपिन गार्डन में जिम चलाता है. इसके बाद पुलिस ने राहुल और उसके साथी विजय को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूट का माल भी बरामद कर लिया. फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement