scorecardresearch
 

UP: 'समलैंगिक डेटिंग ऐप' पर दोस्ती, अपहरण कर मांगी फिरौती फिर हत्या की रची साजिश

महोबा पुलिस ने चार दिन पहले हुए युवक के अपहरण और हत्या के केस को सुलझा लिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पहले युवक से 'समलैंगिक डेटिंग ऐप' पर दोस्ती की. इसके बाद अपहरण कर फिरौती की रकम मांगी. परिजनों के रुपये न देने पर कर दी हत्या.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी
पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी

उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले एक युवक ने 'समलैंगिक डेटिंग ऐप' पर दो युवकों से दोस्ती की. फिर तीनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गईं. इसी बीच दोनों युवकों के मन में लालच आ गया. इसके बाद महोबा के रहने वाले युवक का अपहरण कर लिया और फिरौती की मांग की.

Advertisement

मगर, युवक के परिजनों के फिरौती न देने पर युवक की हत्या कर दी. उसकी लाश को शहर के बाहर सुनसान मकान में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कोतवाली क्षेत्र के बाडीहाट मोहल्ला का है.

यहां के रहने वाले 20 साल का जितेंद्र यादव बचपन से ही अपने मामा गजराज यादव के पास रह रहा था. बचपन में ही उसके माता-पिता की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, जीतेंद्र को समलैंगिक दोस्ती और संबंध बनाने की आदत थी. इसके चलते वह 'समलैंगिक डेटिंग ऐप' पर लोगों के संपर्क करता था और मिलने जाता था. 

जल्द अमीर बनने का आया लालच

इसी दौरान डेटिंग ऐप पर जितेंद्र की दोस्ती चरखारी के रहने वाला नितेंद्र कुशवाहा और फतेहपुर के दरौटा गांव के रहने वाले सूरज सेंगर से हुई. फिर तीनों के बीच नजदीकियां बहुत बढ़ गईं. तीनों के बात-चीत करने दौरान पता चला कि जितेंद्र दस बीघा जमीन का मालिक है.

Advertisement

इसके बाद दोनों के दिमाग में जल्द अमीर बनने का लालच आ गया. इसके बाद नितेंद्र और सूरज ने 22 मार्च को जितेंद्र को मिलने के लिए शहर से बाहर रेलवे पुल के पास बुलाया. जितेंद्र के आने के बाद दोनों ने उसका मुंह दबाकर हाथ-पैर बांध दिए.

फिर वहीं किसी सुनसान मकान में जितेंद्र को ले गए और उसके मामा को फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की. मगर, मांग पूरी न होने पर और पकड़े जाने के डर से जितेंद्र को रस्सी से गला घोंटकर जितेंद्र की हत्या कर दी.  

आरोपी को पकड़ने के लिए बनी थीं चार टीमें- SP

मामले में एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया, "मृतक के मामा की तहरीर पर पुलिस अपहरण की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी. इसी बीच आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाईं गई थीं. मगर, सोमवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध दो युवक मामना रोड रेलवे ट्रैक के पास खड़े हैं. इसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी कर दोनों ही पकड़ लिया." 

एसपी ने आगे बताया, "दोनों के तलाशी दौरान मृतक का मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद कड़ी पूछताछ और निशानदेही पर मकान में दफन मृतक जितेंद्र की लाश को भी बरामद कर लिया गया. आरोपी ने बताया कि साक्ष्य मिटाने के लिए मकान में गड्ढा खोदकर जितेंद्र के शव को दफना दिया था. इसके बाद ताला बंद कर अपने किराये के मकान में रहने लगा था. फिलहाल, हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं को बढ़ाकर दोनों को ही जेल भेजा जा रहा है."

Advertisement
Advertisement