scorecardresearch
 

Patna: मठ की 10 एकड़ जमीन, 5 करोड़ की सुपारी....जानिए क्या है तीन महंत की पूरी कहानी

Patna News: मठ की करोड़ों रुपये की जमीन पर तीन महंत का कब्जा है. गुपचुप तरीके से महंत इस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहे थे. जिसका विरोध स्थानीय निवासी अविनाश कुमार और ग्रामीण कर रहे थे. इस विरोध को शांत कराने के लिए महंत ने अविनाश की हत्या की साजिश की और 5 करोड़ रुपये में हत्या का सौदा तय किया.

Advertisement
X
हत्या की साजिश रचने के आरोप में महंत गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
हत्या की साजिश रचने के आरोप में महंत गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

बिहार के पटना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 10 एकड़ मठ की जमीन बेचने का विरोध किए जाने पर तीन महंत ने एक शख्स की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. जानकारी के मुताबिक इस काम को अंजाम देने के लिए दूसरे राज्य से शार्प शूटर को बुलाया गया था. मठ के तीन महंत ने मिलकर बदमाशों से 5 करोड़ रुपये में अविनाश कुमार की हत्या का सौदा तय किया था. इस साजिश का पता चलते ही पुलिस एक्शन में आई और एक महंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. फिलहाल दो महंत फरार बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को मालसलामी थाने के पूर्व नंद गोला के रहने वाले अविनाश कुमार ऊर्फ पिंकू यादव की हत्या करवाने की साजिश का पता चलते ही अविनाश ने खुद ही पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. सबूत के तौर पर एक ऑडियो क्लिप भी पेश की थी. तुरंत ही एक्शन लेते हुए इस मामले में एक महंत को गिरफ्तार कर लिया गया और दो फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये है पूरा मामला: 

पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत पूर्वी नंद गोला के नजदीक एक मठ है. मठ की लगभग 10 एकड़ जमीन पर तीन महंत राधेश्याम, जनार्दन देव और संतोष उपाध्याय का कब्जा  हैं.  बताया जा रहा है कि करोड़ों की जमीन को मठ के महंत एक दलाल के हाथ बेचना चाह रहे थे. मठ की जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.  इसी क्रम में वहां के स्थानीय निवासी अविनाश यादव के साथ गांव के लोगों ने मठ की जमीन को बेचने का विरोध किया. इस विरोध को शांत करने के लिए मठ के महंतों ने अविनाश कुमार के हत्या की साजिश रच डाली. 

Advertisement

गिरफ्तार महंत राधेश्याम ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसके पास से एक पेन ड्राइव और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फोन के जरिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला प्रकाश में आते ही पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. 

Advertisement
Advertisement