यूपी के मऊ जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बिहार के मधुबनी जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमें मधुबनी के जयनगर थाने में तैनात पुलिस ड्राइवर और चौकीदार भी आरोपी है. मऊ पुलिस ने वहां जाकर एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. थाने का ड्राइवर और चौकीदार अभी फरार है.
23 जुलाई को घर से गई थी लड़की
मऊ जनपद की रहने वाली नाबालिग लड़की परिजनों से नाराज होकर 23 जुलाई को घर से चली गई थी. मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन से बिहार के मधुबनी पहुंच गई. वहां पर स्टेशन के बाहर उसे प्रमोद नाम का एक युवक मिला. जिसने बहला-फुसलाकर एक महिला के पास छोड़ा. इसके बाद जयनगर थाने में तैनात पुलिस ड्राइवर, चौकीदार व एक अन्य ने दुष्कर्म किया.
फोन कर घरवालों को सुनाई आपबीती
किसी तरह लड़की ने अपने घर फोन कर घटना के बारे में बताया. परिजनों ने मऊ कोतवाली में घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया. मऊ पुलिस ने कोतवाली की एक टीम को मधुबनी भेजा. जहां स्थानीय पुलिस की मदद से लड़की को बरामद किया. पुलिस ने आरोपी प्रमोद, साजन और महिला शांति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मऊ नगर क्षेत्र के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि "लड़की नाबालिग है. 23 जुलाई को वह अपने घर से ननिहाल जाने के बहाने चली गई थी. मधुबनी पहुंचने पर स्टेशन पर उसे प्रमोद नाम का एक लड़का मिला. जिसने स्टेशन के पास ही एक महिला के पास उसको छोड़ दिया. यहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ. सूचना मिलने पर उसके घरवालों ने 26 तारीख को शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है".