scorecardresearch
 

दिल्ली में गैंगवार : बेल पर जेल से बाहर आए हत्या के आरोपी की हत्या, फायरिंग से दहला हौज खास

साउथ दिल्ली के हौज खास में जिस शिवम पाण्डेय की हत्या हुई वह 2016 से 2021 तक तिहाड़ जेल में बंद था. कोरोना काल के दौरान उसे बेल मिली थी, जिसके बाद से वो बाहर था. धीरे-धीरे शिवम फिर से अपराध से जुड़ने लगा था. आशंका जताई जा रही है कि रंजिश की वजह से ही शिवम पर हमला किया गया होगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने खंगाले घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज
  • जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही पुलिस

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके हौज खास में सोमवार को गैंगवार हुआ. पुलिस ने बताया कि 28 साल का शिवम पाण्डेय अपने दोस्तों के साथ सड़क के किनारे खड़ा था. तभी 3 हमलावर आए और शिवम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां लगने से शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, शिवम पाण्डेय पर पहले से ही हत्या का केस चल रहा है और वो साल 2016 से साल 2021 तक तिहाड़ जेल में बंद था. कोरोना काल के दौरान उसे बेल मिली थी जिसके बाद से वो बाहर था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, जेल से बाहर आने के बाद शिवम फिर से अपराध से जुड़ने लगा था. आशंका जताई जा रही है कि रंजिश की वजह से ही शिवम पर हमला किया गया होगा. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं जिसके बाद उन्हें कई सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गैंगवार की हो चुकी हैं कई घटनाएं: 

वहीं, एक माह पहले बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में भी गैंगवार हुआ था. करीब 20 से 25 राउंड हुई इस फायरिंग में प्रमोद बजाड़ नाम के युवक को कई गोलियां लगी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रमोद बजाड़, गैंगस्टर नीरज बवानिया का रिश्तेदार भी है और गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने व पुलिस से हथियार छीनने के मामले में भी इस पर केस दर्ज थे.

Advertisement

प्रमोद को लगीं 10 गोलियां
हालांकि पिछले कई सालों से प्रमोद बजाड़ जुर्म की दुनिया छोड़कर गांव में ही अपना बिजनेस कर रहा था और सामाजिक कार्यों में भाग ले रहा था. बीती रात प्रमोद बजाड़ के घर के पास ही तीन युवक बाइक पर सवार थे और उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वह अपने प्लॉट से घर के पास पहुंचा तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. प्रमोद को करीब 10 गोलियां लगी और प्रमोद की मौत हो गई. तीनों युवक मौके से फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement