हरियाणा के पलवल से एक गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि फेसबुक के माध्यम से आरोपी और लड़की के बीच दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था.
फिर एक दिन प्रेमी के कहने पर लड़की यूपी के हसनपुर इलाके में रामगढ़ के लिए निकल पड़ी. लड़की ने आरोप लगाया कि रास्ते में आरोपी और उसके दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया और एक जंगल में ले गए. जहां पर सबने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया.
दोस्तों संग किया गैंगरेप
लड़की ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि जब उसकी हालत खराब हो गई तो उसे बदरपुर बॉर्डर पर छोड़कर सभी फरार हो गए. फिर उसने अपने भाई को फोन पर इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद 12 मई को इस मामले की शिकायत हसनुपर थाने में की गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें
मुख्य आरोपी अरेस्ट
इस मामले में हसनपुर के थाना इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि लड़की देहरादून की रहने वाली है. तीन महीने पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए एक युवक से हो गई. दोनों में प्यार हो गया और एक दूसरे के साथ शादी करने का मन भी बना लिया था. लड़की सिक्योरिटी का काम करती है और आरोपी खेती बाड़ी करता है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
हसनपुर थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कराने के बाद पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ेगी सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.