ओडिशा के भुवनेश्वर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 13 साल की नाबालिग बच्ची से सात लोगों ने गैंगरेप किया. इस जघन्य कृत्य में नबालिग बच्ची की मां के सहकर्मी भी शामिल थे. फिलहाल बच्ची की मां के सरकर्मी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. जैसे ही इस घटना की जानकारी बच्ची की मां को लगी उसने पुलिस ने मामला दर्ज कराया.
बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ भुवनेश्वर के इंफो-सिटी में एक किराए के मकान में रहती है. जबकि लड़की के पिता और परिवार के दूसरे सदस्य यहां से 85 किलोमीटर दूर केंद्रपाड़ा जिले में रहते हैं. गैंगरेप की यह घटना लॉकडाउन में मार्च और अप्रैल में हुई. पुलिस में इस मामले की शिकायत उस समय इसलिए नहीं की गई, क्योंकि महिला और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
13 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
अगस्त महीने के आखिर में पीड़िता की मां ने पुलिस के सामने एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने अपने दो सहकर्मियों, दो निजी सुरक्षा कर्मियों, एक पुलिसकर्मी और उसके दो अन्य पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 161 और 164 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और लड़की का मेडिकल कराया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले के लिए विशेष टीम बनाई गई है और महिला थाने के प्रभारी निरीक्षक की देखरेख की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा.