उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. गांव के ही दो युवकों ने झाड़ी में ले जाकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली वैसे ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और एससी-एसटी एक्ट के साथ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया.
नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार
बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की को सुनसान इलाके में देखकर गांव के ही दो युवक उसे सुनसान इलाके में झाड़ी के पास खींचकर ले गए. इससे पहले लड़की कुछ समझ पाती तब तक दोनों युवकों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. घटना के बाद रोती हुई लड़की घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई. जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
सीओ सदर आरके चतुर्वेदी का कहना है कि महराजगंज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है. दोनों आरोपियों के नाम महेंद्र सिंह और विशाल सिंह हैं. ये दोनों लड़की के गांव के ही हैं, पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 376D, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.