scorecardresearch
 

बिहार: 16 साल की लड़की का अपहरण के बाद हत्या, गैंगरेप की आशंका

बेगूसराय से एक नाबालिग लड़की के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ पहले गैंगरेप किया गया फिर उसकी हत्या की गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
नाबालिग लड़की का अपहरण और हत्या, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग लड़की का अपहरण और हत्या, आरोपी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 साल की लड़की का हुआ मर्डर
  • 6 लोगों ने अपहरण के बाद की हत्या
  • पुलिस को लड़की के साथ गैंगरेप की आशंका

बिहार के बेगूसराय से एक नाबालिग लड़की के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गढ़हारा ओपी के कील गांव निवासी 16 वर्षीय लड़की पड़ोस के एक शादी समारोह के मटकोर में हिस्सा लेने गई थी.  जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. लड़की के परिजनों ने उसी रात गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. खोजबीन के दौरान 18 अप्रैल की सुबह गढ़हारा यार्ड से लड़की का शव बरामद हुआ था. उसका सिर पत्थर से कुचल कर तेजाब डालकर हत्या की गई थी.  

29 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने गढ़हारा यार्ड  में एक स्टोर स्थल के एक कमरे से मृतक लड़की की चप्पल और खुन से सने कपड़े देखकर मौके पर मौजूद तीन लड़कों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था और उस दौरान जमकर हंगामा करते हुए संदिग्ध युवकों के बाइक को भी क्षतिग्रस्त भी कर दिया था. हालांकि तीन में से एक युवक कोरोना पॉजिटिव था जिसे होम आइसोलेशन में छोड़ दिया था जबकि पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया था.  

Advertisement

16 साल की लड़की का अपहरण फिर हत्या 

थाना में जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की कई तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक 6 लोगों ने मिलकर लड़की को अगवा किया और खंडहर में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे यार्ड में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों की कोरोना जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.  

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

गढ़हारा ओपी के अपर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मिराज अहमद ने बताया कि बदमाशों ने हत्या में शामिल होने की बात मान ली है और इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 


Advertisement
Advertisement