झारखंड में बीते साल यानी की 2021 में रेप के मामलों में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस बात का खुलासा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों से हुआ है. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 के मुकाबले 2021 में झारखंड में रेप के मामलों में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है.
साल 2020 में जहां रेप के 1368 मामले सामने आए थे, वहीं 2021 में यह आकंड़ा बढ़कर 1671 तक पहुंच गया. इसके बावजूद राज्य में रेप का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई है.
नाबालिग 8वीं की छात्रा है. छात्रा को फोन कर पहले बुलाया गया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद एक घंटे के अंदर ही थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
बीते दिनों खूंटी में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसके बाद हटिया में भी दुष्कर्म की घटना हुई थी. हटिया में एक लड़की को छोड़ने जा रहे लड़के ने ही कथित तौर पर उससे बलात्कार किया.
रेप और एनसीआरबी के आंकड़े सामने आने के बाद BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लड़कियां शाम को बाहर निकलने में भी कतराती हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2014 से 19 के आंकड़े भी BJP को देखना चाहिए. उन्होंने कहा, ऐसे मामले में सज़ा भी हो रही है और अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं. इन मामलों में राजनीति ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें: