scorecardresearch
 

बिहार: समस्तीपुर में नाबाल‍िग लड़की से गैंगरेप, आरोपियों ने बनाया था वीडियो, 4 गिरफ्तार

Samastipur gangrape: दोस्त के साथ घूमकर आ रही नाबाल‍िग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ और फ‍िर दोस्त के ही साथ रेप का वीड‍ियो बनाया गया. इस मामले में चार आरोप‍ियों को पुल‍िस ने अरेस्ट कर ल‍िया. एक आरोपी अभी फरार है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैंगरेप में लड़की का दोस्त भी शामिल
  • आरोपियों ने बनाया था रेप का वीडियो
  • घटना के अगले ही दिन चार आरोपी गिरफ्तार

ब‍िहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

Advertisement

बता दें कि पीड़ित लड़की अपने फ्रेंड मनीष कुमार के साथ रोसड़ा से घूमकर देर रात अपने घर लौट रही थी. जब ये दोनों सिंघिया पुल के पास पहुंचे तब दिलीप ठाकुर और कैलाश महतो ने दोनों को पकड़ लिया. इसके साथ ही अपने दो और दोस्त राम ललित सिंह व पप्पू कुमार को कॉल करके बुला लिया.

उसके बाद चारों ने मिलकर लड़की और उसके फ्रेंड को पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले गए जहां चारों ने पीड़ित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद ललित ने पप्पू के मोबाइल से नाबाल‍िग लड़की के दोस्त के साथ रेप करते हुए वीड‍ियो बना ल‍िया. 

व‍िशेष टीम बनाकर की गई थी छापेमारी  

पीड़िता ने विभूतिपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने इस मामले में मनीष कुमार, दिलीप ठाकुर, पप्पू कुमार और रामललित सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

साथ ही रेप का वीडियो बनाने वाले मोबाइल को भी जब्त कर लिया है जबकि एक आरोपी कैलाश महतो फरार चल रहा है. इसके खिलाफ थाने में पहले से ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. 

एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष गैंगरेप की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस मामले में नाबाल‍िग लड़की का दोस्त भी शाम‍िल है और रेप का वीड‍ियो उसी के साथ र‍िकॉर्ड हुआ है. रोसड़ा के डीएसपी ने समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक को इस कांड में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की सिफारिश की है. 

 

Advertisement
Advertisement