scorecardresearch
 

महिला का आरोप कोर्ट परिसर में हुआ 'गैंगरेप', पार्षद और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

महिला से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का कहना है कि धौलपुर कोर्ट परिसर के एकांत में तीन लोगों ने बारी-बारी से रेप किया है. आरोपियों में एक वर्तमान में पार्षद है और एक आरोपी पूर्व में पार्षद रह चुका है. उनके साथी ने भी मेरे साथ गलत काम किया है.

Advertisement
X
धौलपुर में ग्वालियर की महिला के साथ गैंगरेप.
धौलपुर में ग्वालियर की महिला के साथ गैंगरेप.

राजस्थान के धौलपुर जिले में एमपी के ग्वालियर की रहने वाली 30 वर्षीय महिला के साथ गैंगरैप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने गैंगरैप का आरोप वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद और एक अन्य युवक पर लगाया. तीनों युवक धौलपुर के ही रहने वाले हैं और हाई प्रोफाइल परिवारों से आते हैं. 

Advertisement

महिला ने तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट धौलपुर के महिला पुलिस थाने में मामला कराई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 डी और 506 में मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बैंक चेक वापस देने के बहाने बुलाया ग्वालियर से धौलपुर

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि धौलपुर के रहने वाले तीनों आरोपियों में से दो को पहले से जानती है. उनमें एक वर्तमान में पार्षद है और एक पूर्व में पार्षद रह चुका है. इन दोनों से मैंने कुछ पैसे उधार लिए थे. बदले में बैंक चेक दिए थे. 

हाल ही में इन इनका फोन आया कि अपने बैंक वापस ले जाओ. मैं दोनों के पहले से जानती थी तो धौलपुर आने की हामी भर दी. ग्वालियर से ट्रैन से धौलपुर आ गई. स्टेशन पर दोनों आरोपी अपने एक और साथी के साथ मुझसे मिले. फिर हम धौलपुर कोर्ट गए.

Advertisement

अनजान जगह ले जाकर  किया गैंगरेप

महिला का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने कोर्ट परिसर में एकांत स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. 

यह है पुलिस का कहना

धौलपुर महिला थाना की एसएचओ मंजू फौजदार का कहना है कि ग्वालियर की रहने वाली महिला के साथ धौलपुर में गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी और 506 में मामला दर्ज किया है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है. वहीं, इस मामले की आगे की जांच सीओ सिटी सुरेश सांखला को सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement