श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा द्वारा गुरुग्राम के एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रंगदारी की कॉल एक महीने पहले अक्टूबर में कई बार आई थी, लेकिन गोगामेड़ी की हत्या के बाद कारोबारी का परिवार दहशत में जी रहा है. उन्हें डर है कि गोदारा का गैंग उनकी हत्या न करा दे. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के बिलासपुर खुर्द गांव के रहने वाले राकेश कुमार पार्षद रह चुके हैं. उनका एक पेट्रोल पंप भी है. बिलासपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में उनके द्वारा दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उनको एक महीने में तीन बार फोन पर धमकी दी थी. उसने सबसे पहले 14 अक्टूबर को कारोबारी को फोन किया और एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर उसने जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद रोहित गोदारा ने 25 अक्टूबर को दूसरी बार राकेश कुमार को कॉल किया. उसने अपनी मांग दोहराई. 10 नवंबर को उसकी तीसरी बार कॉल आई. इस बार उसने नाराजगी दिखाते हुए कहा, "अपनी अर्थी तैयार रखो. अब मैं तुमसे पैसे नहीं मागूंगा". गैंगस्टर की धमकी पर कारोबारी बुरी तरह से डर गए. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. इस पर उन्हें एक कांस्टेबल मुहैया करा दिया गया. लेकिन अब गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनके सहित पूरा परिवार डर गया है. उन्हें उनकी जान जाने का डर सता रहा है.
राकेश कुमार ने बताया, ''मेरे लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने धमकियां दी हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.'' इस मामले गुरुग्राम पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. उसके बाद राकेश कुमार की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. वैसे जयपुर में हुए हत्याकांड के बाद गुरुग्राम पुलिस को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए. लॉरेंस बिश्नोई का गैंग खुलेआम वरदात को अंजाम दे रहा है. ऐसे में वो किसी के साथ कुछ भी कर सकता है.
वायरल हो रहा है रोहित गोदारा का पोस्ट
गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें उसने लिखा है, "राम राम, सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़. भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको मजबूत करने का काम करता था. रही बात दुश्मनों की, तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी."
दुबई में बैठा है बिश्नोई गैंग का खास गुर्गा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खूंखार गुर्गा रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है. साल 2010 से ही वो जरायम की दुनिया में सक्रिय है. छोटे-मोटे अपराध करने के बाद वो लॉरेंस के संपर्क में आया, उसके बाद उसकी गैंग में शामिल होकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा. पुलिस का शिकंजा कसा तो वो साल 2022 में रोहित दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर दुबई भाग गया. वहां से सोशल मीडिया एप के जरिए गिरोह के लोगों के साथ जुड़ा रहता है. विदेश में बैठे हुए अपने गुर्गों को सुपारी देता है.
यह भी पढ़ें: गोगामेड़ी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की धमकी- चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें दुश्मन!
ऐसे हुई थी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या
बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. उसी वक्त एसयूवी कार में सवार कुछ लोग आए. गोगामड़ी की सहमति के बाद सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर जाने दिया. आरोपियों ने कुछ देर बैठने के बाद उनके उपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. आसपास के लोग इधर-उधर भागे, लेकिन बदमाश सुखदेव सिंह को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहे थे. उन्हें एक के बाद एक चार गोलियां लगी, जिसमें उनकी मौत हो गई.
वारदात के बाद दो हमलावर फरार, एक की मौत
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. वारदात के समय क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हुई है, जो जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था. वो एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. इसके अलावा दो हमलावर स्कूटी छीन कर फरार हो गए. वो सुखदेव सिंह के जानने वाले थे, क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत करने के बाद अंदर गए थे. गोगामेड़ी के कहने पर उन्हें अंदर बुलाया गया था. बातचीत के दौरान उनके उपर फायरिंग की गई है.