पंजाब पुलिस ने रविवार को फिरोजपुर में एक कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पाकिस्तान से मंगाए गए तीन अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किए गए हैं. आरोपी की पहचान फिरोजपुर निवासी हरदीप सिंह उर्फ दीपा के रूप में हुई है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ मोगा, फिरोजपुर और फाजिल्का में आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास सहित कई केस दर्ज हैं.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने हरदीप सिंह के पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, .30 एमएम बेरेटा पिस्तौल और एक पंप एक्शन गन, तीन मैगजीन और 141 कारतूस जब्त किए हैं. इसके अलावा उसके कब्जे से 45 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान से एक अज्ञात विदेशी संस्था के माध्यम से मंगाए गए थे.
इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में आतंकी और आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था. आरोपी इन हथियारों को आतंकी और आपराधिक समूहों के जमीनी कार्यकर्ताओं को सप्लाई करने वाला था. विदेशी संस्था की पहचान और भूमिका के साथ उसके व्यापक नेटवर्क की व्यापक जांच की जा रही है. इस मॉड्यूल में शामिल अन्य सदस्यों की पहचान और तस्करी के स्रोत का पता लगाया जा रहा है.
फिरोजपुर के सहायक महानिरीक्षक लखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को हथियार और ड्रग तस्करी के संचालन में आरोपियों की संलिप्तता के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इस इनपुट से यह भी पता चला कि हरदीप सिंह ने हाल ही में आपराधिक तत्वों को आपूर्ति करने के लिए हथियारों की एक खेप बरामद की है. इस इनपुट के आधार पर कोटकपूरा में पुंज गराई मोड़ के पास चेकपोस्ट बनाया गया.
इस दौरान सामने से आ रही एक संदिग्ध कार के चालक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वो रुकने की बजाय मौके से भागने लगा. उसका पीछा किया गया. पुलिस ने पुंज गराई गांव में आरोपी को पकड़ लिया, जब उसकी गाड़ी अचानक मुड़ने के बाद पलट गई. आरोपी को अप्रैल 2024 में जमानत पर रिहा किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं.