scorecardresearch
 

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को फेक एनकाउंटर का डर, बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ी की मांग, HC में याचिका

जग्गू भगवानपुरिया की ओर से पंजाब पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं कि वो दुश्मन गैंगस्टर ग्रुप के साथ मिल कर एनकाउंटर कर सकते है. साथ ही जेल में टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को फेक एनकाउंटर का डर
  • गैंगस्टर की मां ने दायर की हाई कोर्ट में याचिका

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बाद राज्य के गैंगस्टरों को डर लगने लगा है. पहले लॉरेंस बिश्नोई और अब जग्गू भगवानपुरिया ने अपने फेक एनकाउंटर का अंदेशा जताया है. जग्गू भगवानपुरिया की मां ने जेल में बंद अपने बेटे के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ी की मांग की गई है. उनका कहना है कि उसका फेक एनकाउंटर किया जा सकता है. याचिका में कहा गया है कि जग्गू भगवानपुरिया को जब जेल से बाहर लाया जाए तो बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ वाहन में ले जाया जाए. जग्गू की मां की ओर से याचिका दाखिल की गई है.  

Advertisement

जग्गू भगवानपुरिया की ओर से पंजाब पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं कि वो दुश्मन गैंगस्टर ग्रुप के साथ मिल कर एनकाउंटर कर सकते है. साथ ही जेल में टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है. उसे थूक चाटने के लिए भी मजबूर किया गया है. उसके शरीर पर पेशाब की गई. प्राइवेट पार्ट्स पर चोट की गई. टांगों को रस्सी से बांधकर पीटा गया. कान के पीछे करंट लगाया गया. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट इस याचिका पर सोमवार या उसके बाद सुनवाई कर सकता है.  

भगवानपुरिया से हो चुकी है पूछताछ 

पंजाब के सबसे अमीर डॉन माने जाने वाले जग्गू भगवानपुरिया से भी पुलिस तिहाड़ जेल में जाकर पूछताछ कर चुकी है. भगवानपुरिया पर 150 हत्या के मामले दर्ज हैं. जग्गू ड्रग सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ है और पंजाब के नेताओं से इसके कनेक्शन की भी बातें सामने आती रहती हैं. 

Advertisement

अमृतसर में एक्टिव है ये गैंग 

पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर में जग्गू भगवानपुरिया गैंग सबसे ज्यादा एक्टिव है. किडनैपिंग, वसूली, हाई-वे रॉबरी, इस गैंग का ख़ास पेशा है. हालांकि गैंग के चीफ जग्गू भगवानपुरिया को 2015 में ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था. तब से वो जेल में है, लेकिन जेल के बाद उसका साम्राज्य आज भी कायम है. इस गैंग का रिश्ता सुक्खा काहलवां गैंग से भी बेहद करीबी है.  

लॉरेंस बिश्नोई ने भी दायर की थी याचिका 

बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया से पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. याचिका में वकील ने लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है. वकील ने कहा कि डर है कि पंजाब पुलिस जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. 
 

 

Advertisement
Advertisement