झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को 27 आपराधिक मामलों में वांछित गैंगस्टर सागर लोहार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके साथ तीन गुर्गों को भी धर दबोचा है. चारों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चार तमंचा, जिंदा कारतूस, कई सारे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर सागर लोहार की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि सागर लोहार अपने गैंग के सदस्यों भट्टा उर्फ राजू लोहार, बब्लू दास उर्फ अनिरुद्ध और भोलू कुमार के साथ मिलकर एक कारोबारी की हत्या करने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई. इस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने आरआईटी थाना क्षेत्र और जमशेदपुर से चारों आरोपियों को धर दबोचा. सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास हैं. वे पहले भी जेल जा चुके हैं.
बताया जा रहा है कि सागर लोहार बम बनाने में माहिर है. वो अपने शिकार को बम से उड़ाने के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं पैसे लेकर वो सुपारी किलर का काम भी करता है. उसका गैंग झारखंड और वेस्ट बंगाल में कुख्यात है. उसके गैंग के सदस्य कारोबारियों से रंगदारी मांगने का काम करते हैं. जो उन्हें पैसे देने से इंकार करता है, वो उसे पहले धमकाते और डराते हैं. उसके बाद भी पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मार देते हैं, ताकि उनके इलाके में उनकी दहशत कायम रहे. सागर पहले भी कई बार गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, सरायकेला प्रभारी अर्जुन उरांव, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश रजक के साथ कई सिपाही शामिल थे. आरोपियों की गिरफ्तार के बाद पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो सागर के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, कारतूस, दो मोबाइल, भट्टा लोहार के पास से 7.62 एमएम पिस्टल, एक मोबाइल, बब्लू दास के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, भोलू कुमार के पास से एक तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया. सभी आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी, ताकि उनसे वांछित केस के संबंध में पूछताछ की जा सके.