scorecardresearch
 

Rajasthan: करीब से खोपड़ी में मारी गोली, जमीन पर गिरा संदीप सेठी, फिर भी गोलियों से बॉडी को छेदते रहे बदमाश

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर कोर्ट में सोमवार को पेशी पर आए गैंगस्टर संदीप सेठी की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग में गैंगस्टर के तीन साथी और एक अधिवक्ता समेत चार लोग घायल हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
X
हत्याकांड की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई.
हत्याकांड की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई.

Rajathan: नागौर में कोर्ट परिसर में ही गैंगस्टर संदीप सेठी की हत्या कर दी गई. हत्याकांड की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज में देखा गया कि पीछे से पैदल चलकर आए बदमाशों ने आसपास चल रहे लोगों को धक्का देते हुए सेठी के सिर में गोली मारी थी. जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो बदमाश एक के बाद एक गोलियां गैंगस्टर के शरीर में दागते रहे. इसके बाद राहगीरों को डराने के लिए भी हवाई फायरिंग की गई. पुलिस की मानें तो कुल 9 राउंड गोली चलाई गईं.   

जानकारी के लिए बता दें कि नागौर शहर में सोमवार को एक गैंगस्टर संदीप सेठी की अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय अदालत के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. गोलीबारी में गैंगस्टर के 3 साथी और एक वकील समेत 4 लोग घायल हो गए. इनमें दो लोग सेठी के सिक्योरिटी गार्ड थे. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश मीणा ने बताया कि संदीप सेठी अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश था  और उस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. सेठी सोमवार को हत्या के ही एक मामले में पेशी के लिए अपने साथियों के साथ अदालत आया था.  इसी दौरान हरियाणा के बदमाशों ने करीब 9-10 राउंड गोलियां चलाईं, जिस हमले में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. 

Advertisement

खबर है कि लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ के विरोधी गुट कौशल और बंबिहा गैंग ने इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने 5 हत्यारों की पहचान की है. 

दरअसल यह पूरा मामला दो गैंग की लड़ाई का है. राजस्थान के नागौर में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी गैंग कौशल चौधरी और बंबिहा गैंग ने फेसबुक पोस्ट करके ली है. हाल के दिनों लारेंस बिश्नोई- गोल्डी बराड़ गैंग ने बंबिहा गैंग से जुड़े लोगों (सिद्धू मूसेवाला सहित) पर हमला किया था और हत्या की थी. 

भारत के बाहर फिलिपिंस में भी बंबिहा गैंग के एक मेन गैंगस्टर की कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने कुछ दिनों पहले गोली मरवाकर हत्या करवाई थी. बराड़ गैंग ने ऑडियो रिलीज कर बंबिहा गैंग को 'टुच्चा गैंग' कहा था. अब दोनों गैंग्स के बीच लड़ाई तेज होती जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement