गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के शादी रचाने के बाद अब एक और गैंगस्टर दूल्हा बनने जा रहा है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर योगेश टुंडा की भी अब शादी होगी. योगेश टुंडा शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधेगा जिसके लिए उसे कोर्ट से 6 घंटे की पैरोल दी गई है.
बता दें कि योगेश टुंडा ने ही तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हत्या कर दी थी. कोर्ट से 6 घंटे की पेरोल मिलने के बाद योगेश टुंडा दिल्ली के विकासपुरी में आर्य समाज मंदिर में शादी रचाएगा. योगेश अपनी प्रेमिका से शादी कर रहा है. काला जठेड़ी की तरह ही योगेश टुंडा को भी कड़ी सुरक्षा के बीच आर्य समाज मंदिर लाया गया है.
टुंडा ने जेल में की थी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
योगेश टुंडा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी. इस हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसे देखकर पूरा देश दहल गया था. कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया ने कोर्ट में करवाई थी. इसी का बदला लेने के लिए योगेश टुंडा और उसके साथियों ने जेल में टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया था.
अभी हाल ही में दिल्ली-हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने भी लेडी डॉन मैडम मिंज यानी की अनुराधा चौधरी से द्वारका के एक मैरेज हॉल में शादी रचाई थी. उसकी शादी के लिए पूरे मैरेज हॉल को छावनी में बदल दिया गया था और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की अत्याधुनिक हथियार के साथ वहां तैनाती की गई थी. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
काला जठेड़ी की दुल्हन का नहीं हो पाया गृह प्रवेश
दरअसल काला जठेड़ी को शादी के बाद दुल्हन के संग घर में गृह प्रवेश के लिए भी चार घंटे की पैरोल मिली थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. इसके बाद लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का गृह प्रवेश भी रुक गया.
अब लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने गृह प्रवेश से मना कर दिया है और कहा है कि जब तक संदीप उर्फ काला जठेड़ी पैरोल पर बाहर आ कर उसके साथ शादी की सारी रस्में पूरी नहीं करता है वो अपने ससुराल यानी की काला जठेड़ी के घर नहीं जाएगी.