scorecardresearch
 

मोहाली में गैंगवार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या

मोहाली के सेक्टर 71 में सनसनीखेज वारदात हुई. यहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मारे गए सदस्य का नाम विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिडदुखेड़ा बताया जा रहा है. गैंगवार में विक्रमजीत सिंह को 15 गोलियां लगीं.

Advertisement
X
मृतक विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की (फोटो आज तक)
मृतक विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की (फोटो आज तक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्रमजीत सिंह को 15 गोलियां लगीं
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है विक्रमजीत

मोहाली के सेक्टर 71 में सनसनीखेज वारदात हुई. यहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मारे गए सदस्य का नाम विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिट्ठू खेड़ा बताया जा रहा है. गैंगवॉर में विक्रमजीत सिंह को 15 गोलियां लगीं.

Advertisement

पंजाब के क्षेत्रीय दल से जुड़ा था विक्रमजीत

बताया जा रहा है कि चार हमलावरों ने यूथ अकाली दल के प्रधान विक्की की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.  विक्की मिट्ठू खेड़ा अकाली नेता अजय मिट्ठू खेड़ा का छोटा भाई था. अजय मिट्ठू खेड़ा ने हाल ही में नगर निगम चुनाव में पूर्व मेयर कुलवंत के लड़के के खिलाफ चुनाव लड़ा था. 

प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था विक्की

बताया जा रहा है कि विक्की सुबह प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था, जहां पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. हालांकि विक्की बचने के लिए आधा किलोमीटर तक दौड़ा लेकिन हमलावर उसके पीछे भागते रहे और कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 71 के गेट के बाहर उसकी हत्या कर दी. 

मृतक विक्की (फोटो- आजतक)


जांच में पता चला है कि विक्की अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में आया था और उसके खुद के पास भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल थी. लेकिन हमलावरों ने उसे पिस्टल उठाने का मौका नहीं दिया. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement

2 गैंगस्टर गिरफ्तार
बम्भीहा गैंग के 2 गैंगस्टरों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. यह दोनों गैंगस्टर पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे थे लेकिन अब ये बम्भीहा गैंग के लिए काम कर रहे थे और लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर हमला करने की फिराक में थे.

दोनों गैंगस्टरों पर पंचकूला व मोहाली सहित अन्य जिलों और राज्यों में है कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों गैंगस्टरों को पिंजौर से गिरफ्तार किया है. दोनों गैंगस्टरों के पास से हथियार भी बरामद हुए. दोनों गैंगस्टरों की पहचान सौरव उर्फ मऊ और अर्जुन और अज्जू के रूप में हुई है. इन पर अंबाला में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. 

कौन है लॉरेंस बिश्नोई? 

पंजाब के फजिल्ला के अबोहर इलाके का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साल 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब उसने जेल में बंद रहते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, इसके गैंग से जुड़े कुछ शूटर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. ये शूटर मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी करने गए थे. 

लॉरेंस का आपराधिक इतिहास तब शुरू हुआ जब वह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. चुनाव में हारने के बाद इसने विरोधियों पर गोली चलाई थी. इसके बाद लॉरेंस ने कई जुर्म की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. जल्द ही इसने 007 नाम से अपना ग्रुप बनाया.

Advertisement

पिता थे कांस्टेबल

लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे, लॉरेंस की पंजाब में करोड़ों की प्रॉपर्टी है. लॉरेंस हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में बड़े-बड़े व्यापारियों से वसूली करता है और पैसा नहीं देने पर हत्या करने में संकोच नहीं करता.  लॉरेंस राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है. उस पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई पर 50 से ज्यादा हत्या, रंगदारी और हत्या की कोशिश समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement