scorecardresearch
 

गटरू गैंग के सरगना सुमित जंडियाल की हत्या की साजिश का पर्दाफाश, सिंगापुर से आया मौत का फरमान

गटरू गैंग के सरगना सुमित जंडियाल की दिनदहाड़े हत्या के आरोप में दो नाबालिगों समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि एक दूसरे गिरोह से रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था.

Advertisement
X
सुमित जंडियाल की हत्या के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. (AI Image)
सुमित जंडियाल की हत्या के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. (AI Image)

गटरू गैंग के सरगना सुमित जंडियाल की दिनदहाड़े हत्या के आरोप में दो नाबालिगों समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि एक दूसरे गिरोह से रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था. इसका साजिशकर्ता मलेशिया में बैठा हुआ है. उसकी पहचान कर ली गई है. उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोगिंदर सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को ज्वेल चौक के पास एसयूवी में सवार सुमित जंडियाल पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. हमलावर अपनी कार छोड़कर एक स्कूटर पर सवार होकर भाग गए. पुलिस की एक टीम ने जंडियाल को तुरंत जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी भी शामिल है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में शूटर, साजिशकर्ता, सह-आरोपी और अपराधियों को शरण देने वाले लोग शामिल हैं. मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के आधार पर हमलावरों की पहचान की गई. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. एसआईटी ने करीब 30 संदिग्धों को पकड़ा था.

इसके साथ ही एसआईटी ने जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की थी. जांच में पता चला कि सुमित जंडियाल की हत्या उसके और सांबा के मंडी घरोटा के एक अन्य गैंगस्टर विकास सलाथिया के बीच पुरानी रंजिश के कारण हुई. साल 2023 में रामगढ़ में सलाथिया के गिरोह द्वारा गटरू गिरोह के सदस्य अक्षय कुमार की हत्या के बाद दोनों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई.

Advertisement

अक्षय कुमार की हत्या के बाद कठुआ के जीएमसी अस्पताल में पुलिस और दोनों गिरोहों के बीच गोलीबारी हुई थी. इस मुठभेड़ में प्रोबेशनरी सब-इंस्पेक्टर दीपक शर्मा और कुख्यात अपराधी वासुदेव कुमार मारे गए थे. वासुदेव की हत्या का बदला लेने के लिए विकास स्लैथिया ने जंडियाल की हत्या की योजना बनाई. हर्ष सिंह उर्फ ​​बंता को हत्या के लिए शूटरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था.

हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए शास्त्री नगर इलाके में एक कमरा किराए पर लिया गया था. हथियार जम्मू-कश्मीर के बाहर से खरीदे गए थे. वारदात से करीब एक हफ्ते पहले 1 लाख 5 हजार रुपए में एक ऑल्टो कार खरीदी गई थी, ताकि रेकी की जा सके और योजना को अंजाम दिया जा सके. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार और स्कूटर बरामद कर लिया है.

एसएसपी ने बताया कि सुमित जंडियाल की हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया है. अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा पुलिस हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने से जुड़े वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू पुलिस अपराध को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Live TV

Advertisement
Advertisement