scorecardresearch
 

गया: सुमारिक हत्याकांड में पूर्व RJD विधायक कुंती देवी को उम्रकैद

बिहार में चर्चित सुमारिक यादव हत्याकांड में दोषी करार दी गईं अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. एडीजी कोर्ट ने पूर्व आरजेडी विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 19 जनवरी को उन्‍हें दोषी करार दिया था. उसी दिन उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में ले लिया गया था.

Advertisement
X
अदालत ने 19 जनवरी को इस मामले में कुंती देवी को दोषी करार दिया था
अदालत ने 19 जनवरी को इस मामले में कुंती देवी को दोषी करार दिया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2013 में की गई थी सुमारिक यादव की हत्या
  • राजनीतिक रंजिश के चलते कराया गया था मर्डर
  • 19 जनवरी को कोर्ट ने कुंती देवी को माना था दोषी

बिहार में चर्चित सुमारिक यादव हत्याकांड में दोषी करार दी गईं अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. एडीजी कोर्ट ने पूर्व आरजेडी विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 19 जनवरी को उन्‍हें दोषी करार दिया था. उसी दिन उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में ले लिया गया था. 

Advertisement

सजा के ऐलान के वक्त कुंती देवी अदालत में मौजूद नहीं थी. वह बीमार होने के कारण अदालत में पेश नहीं हो पाई थी. हत्या का यह मामला सात साल पुराना है. जिसमें कुंती देवी को अब दोषी करार दिया गया है. इस मामले ने बिहार की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया था.

देखेंः आज तक Live TV

बताते चलें कि जदयू नेता सुमारिक यादव की हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते की गई थी. 2013 में हुए इस हत्याकांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस मामले में मृतक के भाई विजय यादव की तहरीर और बयान के आधार पर गया के नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

उस वक्त सुमारिक यादव जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष थे. उनकी हत्या का आरोप पूर्व विधायक कुंती देवी पर लगा था. इसी मामले में 19 जनवरी को न्यायालय ने कुंती देवी को दोषी करार दिया. उसी दिन उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था. बीते शनिवार को कुंती देवी को सजा सुनाए जाने को लेकर कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी बनी हुई थी. 

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement