गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सिहानीगेट थानाक्षेत्र के पटेलनगर इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. खास बात है कि मृतक, मुरादनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक के रिश्तेदार है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.