गाजियाबाद में दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह वीडियो घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के एक बैंकट हॉल का बताया जा रहा है.
10 सेकंड के इस वीडियो में नवविवाहित जोड़ा स्टेज पर ही फायरिंग करते हुए दिख रहा है. अब पुलिस इस वीडियो की जांच में जुटी है. वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है.
इससे कुछ दिन पहले भी गाजियाबाद में दूल्हा-दुल्हन की ओर से शादी समारोह के दौरान फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था. हर्ष फायरिंग पर रोक लगने और ऐसे लोगों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी लोग ऐसे हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और ऐसे वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मिर्जापुर में हर्ष फायरिंग, एक युवक की मौत
रोक के बावजूद बारात में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. जश्न में होने वाली हर्ष फायरिंग में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब मिर्ज़ापुर में बीजेपी विधायक के मैरिज हॉल में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
दरअसल, घटना कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सरजू उद्यान मैरिज हॉल की है जहां पर अमरदीप सिंह की बारात में शामिल होने के लिए आशीष गुप्ता गए थे. मैरिज हॉल में देर रात शादी के जश्न में हो रही हर्ष फायरिंग के दौरान गोली आशीष के पेट में लग गई. जिसके बाद मैरिज हॉल में हड़कंप मच गया. आशीष की मौत हो गई.