scorecardresearch
 

Ghaziabad: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा फिर भी नहीं पसीजा मालकिन का दिल, Video

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन चार्म्स काउंटी सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लिफ़्ट में महिला के साथ जा रहे कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. हैरानी की बात तो ये है कि महिला का दिल तक नहीं पसीजा. बच्चा दर्द से करहरता रहा.

Advertisement
X
पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा
पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक वीडियो ने सबको बेचैन कर दिया है. यह वीडियो थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन चार्म्स काउंटी सोसाइटी की है. इसमें एक महिला अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट में जा रही थी. उसी कुत्ते ने लिफ्ट में मौजूद एक बच्चे को काट लिया, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा. अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

वीडियो 5 सितम्बर शाम 6 बजे का है. वीडियो में लिफ़्ट में महिला के साथ जा रहे कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. हैरानी की बात तो ये है कि महिला का दिल तक नहीं पसीजा.

बच्चा दर्द से करहरता रहा. महिला ने मासूम बच्चे को एक बार देखने की भी ज़हमत नहीं उठाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस कुत्ते से सोसाइटी के लोग काफी परेशान हैं.

इसकी शिकायत कई बार लोगों ने महिला से की थी, लेकिन महिला ने कोई कदम नहीं उठाया. अब लिफ्ट में बच्चे को काटने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे का कहना है कि चार्म कैसल सोसायटी लिफ्ट में मालकिन की मौजूदगी में एक बच्चे को पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें मुकद्दमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement