गाजियाबाद में सुनील नाम के एक व्यक्ति ने पीड़ित व मुकदमे में गवाह पर हमला बोल दिया. मामला कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर गांव का है. बीते साल सितंबर महीने में आरोपी द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील को जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद सुनील ने फिर से पीड़ित परिवार व गवाह पर जानलेवा हमला कर दिया है. इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल पिछले साल सितंबर में वायरल हुए वीडियो में आरोपी सुनील चौधरी एक महिला का पीछा कर रहा था. इसके साथ ही आरोपी सुनील, महिला के साथ अभद्रता करता है और मारपीट करता है. इस घटना के समय आसपास भी कई लोगों को खड़ा देखा जा सकता है. इसके बाद आरोपी स्टील की कुर्सी से टक्कर मारता है. जल्द ही ये वीडियो क्षेत्र में वायरल हो गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और लेकिन नवंबर में मिली जमानत के बाद वो एक बार फिर छूटकर बाहर आ गया.
अब इस शख्स पर आरोप है कि शनिवार को ये एक बार फिर महिला के घर में घुस गया और उसके परिवार पर हमला किया. गाजियाबाद पुलिस का कहना है, 'हमें जानकारी मिली है कि आरोपी ने उस महिला के परिवार पर हमला किया, जिस पर उसने पहले भी हमला किया था. इस संबंध में, एक नया मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है.'
इस मामले में फिलहाल पुलिस ने सुनील चौधरी और दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 307 (हत्या का प्रयास और 323 (हमला) के तहत नई एफआईआर दर्ज कर ली है. और आरोपी की तलाश कर रही है.