scorecardresearch
 

गाजियाबाद: बुलेट पर खतरनाक स्टंट करने वाली शिवांगी ने बताई वायरल वीडियो की पूरी कहानी

गाज़ियाबाद के गोविंदपुरम की रहने वाली शिवांगी डबास का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में शिवांगी अपनी दोस्त के साथ बुलेट पर हैं, और वो अपनी दोस्त के कंधे पर बैठी हैं. जब आजतक ने शिवांगी से बात की तो जानिए क्या कहा उन्होंने...

Advertisement
X
बुलेट पर खतरनाक स्टंट करने वाली शिवांगी (फ़ोटो- हिमांशु)
बुलेट पर खतरनाक स्टंट करने वाली शिवांगी (फ़ोटो- हिमांशु)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाज़ियाबाद की शिवांगी डबास का वीडियो हुआ वायरल
  • बुलेट पर खतरनाक स्टंट करने का है वीडियो
  • आजतक से बातचीत में सुनाई वीडियो की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आए एक वीडियो को देख हर कोई दंग रह गया. वायरल क्लिप में एक के ऊपर एक बैठकर लड़कियां बीच सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए नजर आईं. हालांकि, इस स्टंट पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो उन पर 39 हजार का जुर्माना लगा दिया. आजतक ने जब स्टंट करने वाली लड़की शिवांगी डबास से बात की तो उसने कहा अब वीडियो बनाते समय नियमों का ध्यान रखूंगी. 

Advertisement

दरअसल, गाज़ियाबाद के गोविंदपुरम की रहने वाली शिवांगी डबास का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में शिवांगी अपनी दोस्त के साथ बुलेट पर हैं, और वो अपनी दोस्त के कंधे पर बैठी हैं. जब आजतक ने शिवांगी से बात की तो जानिए क्या कहा उन्होंने... 

शिवांगी का कहना है कि वह क्लास 8 से ही बाइक चला रही है. उनकी मां ने ही बाइक चलाना सिखाया है. शिवांगी ने बताया कि वीडियो में मेरे साथ मेरी दोस्त स्नेहा है. वो बाइक चला रही है और मैं बैठी हूं. उनका कहना है कि बाइक चलाना उनका शौक है, लेकिन वो सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हैं, हां जब कभी वो वीडियो बनाती हैं तो बस उस वक़्त वो हेलमेट नहीं पहनती हैं, नहीं तो हर बार ध्यान रखती हैं. 

Advertisement
बाइक पर स्टंट करने वाली गाजियाबाद की शिवांगी डबास (फ़ोटो- हिमांशु)

लेकिन इस बार उनका वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में शिवांगी कंधे पर बैठी हैं, दूसरे वीडियो में वो अपनी दो दोस्तों के साथ बैठी हैं. हेलमेट भी नहीं है और हाथ छोड़कर बाइक चला रही हैं. जिसके बाद गाज़ियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक के बाद एक उनके तीन चालान काट दिए, 11-11 हजार के दो और एक 17 हजार का.

शिवांगी ने बताया कि वो पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन जब वो स्कूटी सीख रही थीं तो उनका एक्सीडेंट हो गया था और घुटने में स्क्रू लग गया. लेकिन उन्होंने बाइक चलाना नहीं छोड़ा. 

शिवांगी को मॉडलिंग का भी शौक है और इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 61 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपने सभी वीडियो वह यहां शेयर करती हैं.  

शिवांगी ने सुनाई वायरल वीडियो की कहानी


शिवांगी ने कहा कि मेरी दोस्त स्नेहा ने कहा कि वीडियो बनाते हैं. लेकिन हमने ये नहीं सोचा था कि नियम टूट जाएंगे. वीडियो के बारे पूछने पर शिवांगी ने कहा इसे बापूधाम में शूट किया था. क्योंकि वहां ट्रैफिक नहीं होता. 

वीडियो बनाने का आइडिया कैसे आया के सवाल पर शिवांगी कहती हैं 26 जनवरी को लेडी पुलिस को बाइक पर देखकर. लेकिन हमारे पास हेलमेट नहीं था. इतना नहीं सोचा कि नियम टूट जाएंगे. 

Advertisement
बुलेट पर खतरनाक स्टंट करने वाली शिवांगी

स्टंट करते हुए डर नहीं लगा के सवाल पर शिवांगी ने कहा कि दरअसल, मेरी दोस्त 6 फ़ीट की है और उसके पैर बाइक पर नीचे तक पहुंच जाते हैं. इसलिए डर नहीं था. शिवांगी आगे कहती हैं कि वीडियो तो कई लोग बनाते हैं, हमने बहुत बड़ा स्टंट नहीं किया. 

वीडियो में दिख रही गन के सवाल पर शिवांगी ने कहा कि वो गन डमी गन थी. जब हम वीडियो बनाने वेव सिटी गए थे, तभी वहां दोस्तों से मांग ली और फिर बाद में रिटर्न भी कर दी. वो खिलौने वाली गन थी.

शिवांगी का कहना है कि वो बाइक चलाना या फिर वीडियो बनाना तो नहीं बंद करेंगी, लेकिन अब सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगी और जो नियम है उसका पालन करेंगी. 

शिवांगी की मां समाज सेवी हैं और एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के हर सही काम में मदद की है. बाइक चलाना सिखाया लेकिन नियम तोड़ने के लिए कभी भी नहीं प्रोत्साहित किया. 

Advertisement
Advertisement