Ghaziabad Murder: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र (Kavinagar) के लाल कुआं इलाके ( Lal kuan area) में मंगल बाजार कॉलोनी (Mangal Bajar Colony) में एक सिर कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जो लाश मिली, उसकी पहचान प्रमोद लोधी के तौर पर हुई है. प्रमोद की पत्नी उसके फोन ना उठाने पर पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची.
पत्नी ने कई बार मृतक प्रमोद का फोन लगाया, लेकिन उसने कोई जबाव नहीं दिया . इसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. मृतक प्रमोद लोधी की उम्र 37 वर्ष थी. वह यूपी के कासंगज जिले के सूरजपुर गांव का रहने वाला था. प्रमोद गाजियाबाद प्रेजिशन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड- 2 इंडस्ट्रियल एरिया में मशीन ऑपरेटर के पद पर काम करता था.
दोस्त पर हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी मीरा देवी कासगंज में रहती है, उसने सोमवार शाम से कई बार फोन मिलाया. लेकिन जब फोन नहीं लगा तो वह गाजियाबाद आईं. जिसके बाद पता चला कि पति की हत्या हो गई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोपी संदीप मिश्रा है, जो मृतक प्रमोद का मित्र बताया जा रहा है. दोनों साथ में काम करते थे.
किसी बात को लेकर 1 महीने पहले संदीप का विवाद प्रमोद के साथ हुआ था, जिसका गुस्सा वह मन में लिए बैठा था. इसी गुस्से में उसने प्रमोद का सिर काट दिया और पास पड़े एक खाली प्लॉट में फेंक दिया. आरोपी संदीप मिश्रा आजमगढ़ का रहने वाला है. आरोपी संदीप मिश्रा को पकड़ लिया गया है, उसकी निशानदेही पर मृतक के कटे सिर को पड़ोस के एक खाली प्लाट से और हत्या में इस्तेमाल किया चाकू बरामद कर लिया गया है.