गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में लावारिस हालत में खड़ी टैक्सी के अंदर एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में मोहन नगर चौराहे पर लोगों ने एक सफेद रंग की ओला टैक्सी को लावारिस हालत में खड़े देखा. जब लोगों की नजर टैक्सी के अंदर गई तो टैक्सी के अंदर खून से लथपथ एक युवक की लाश दिखी जिसका चेहरा खून से लथपथ था. इसके बाद ये खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई.
पुलिस फिलहाल केस की छानबीन करने में लगी हुई है. अभी तक ना तो गाड़ी के मालिक का पता चल पाया है और ना ही मृतक की शिनाख्त हो सकी है. पुलिस पहले गाड़ी मालिक और मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक के सिर पर वार करने के बाद हत्या की गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी केशव कुमार ने बताया कि कुछ लोगों से थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि लावारिस हालत में एक स्विफ्ट डिजायर ओला टैक्सी मोहन नगर चौराहे पर खड़ी हुई है. टैक्सी के अंदर एक युवक की लाश पड़ी हुई है जिसके मुंह और चेहरे से खून निकल रहा था. शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आगे उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है. वहीं, गाड़ी के अंदर मृत अवस्था में पड़े युवक की भी शिनाख्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही गाड़ी मालिक का पता लगाया जाएगा और मृतक की शिनाख्त करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें, इससे पहले भी साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में करीब डेढ़ माह पूर्व एक सूटकेस में युवती का शव मिला था और पुलिस अभी तक उसकी सही पहचान नहीं कर पाई हैं. ऐसे में एक टैक्सी में अज्ञात शख्स की लाश ने पुलिस की परेशानियों को बढ़ा दिया है. फिलहाल टैक्सी और युवक के बारे में गहनता से जांच की जा रही है. (इनपुट- मयंक गौड़)