scorecardresearch
 

अखबार रखकर रेकी, DVR भी ले गए चोर... गाजियाबाद में चोरी की बड़ी वारदात

गाजियाबाद में चोरी की एक और वारदात हुई है. रेकी करने के लिए चोरों ने घर के बाहर अखबार रखें. लगातार दो-तीन दिन तक अखबार ना उठने पर चोर समझ गए कि घर के लोग कहीं बाहर गए हुए हैं. इसके बाद चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के कैश और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं. इस बार चोरों ने रिटायर्ड बैंक के एक अधिकारी को अपना निशाना बनाया है. हैरानी की बात यह है कि चोरों ने बाक़ायदा चोरी से पहले घर की रेकी की. रेकी करने के लिए चोरों ने घर के बाहर अखबार रखें. लगातार दो-तीन दिन तक अखबार ना उठने पर चोर समझ गए कि घर के लोग कहीं बाहर गए हुए हैं.

Advertisement

जब चोरों को पूरा यक़ीन हो गया कि घर में कोई नहीं है तो लिहाजा चोरों ने बड़ी चोरी की प्लानिंग की और वारदात को अंजाम दे दिया. बंद पड़े घर से चोरों ने 5 लाख कैश और करीब 5 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. यह परिवार माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए कटरा गया हुआ था.

पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, अवंतिका कॉलोनी में रहने वाले रविंद्र कुमार बंसल बैंक में अधिकारी थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. उनके मकान में ताला बंद था. बुधवार को जब वह परिवार समेत लौटे तो उन्हें घर के ताले टूटे हुए मिले.

अंदर जाकर देखा तो रविंद्र कुमार बंसल के होश उड़ गए. उनकी अलमारी की लॉकर टूटी हुई थी. उसमें से 5 लाख रुपये और करीब 5 लाख रुपये के जेवरात गायब थे. हैरानी की बात यह है कि चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ उठाकर ले गए ताकि कोई सुराग हाथ ना लग सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement