उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा इसमें लगातार एक्शन लिया जा रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते दिन इंतजार, बोना सद्दाम नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इसी के साथ अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
इस मामले में आरोपी बोना सद्दाम से हुई पूछताछ का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बोना सद्दाम खुलासा कर रहा है कि असली मास्टरमांइड इंतजार ही है. सद्दाम के मुताबिक, हकीकत यही है कि पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है. अब्दुल समद को आरोपी इंतजार ने ही लोनी बॉर्डर बुलाया था.
खुलासा हुआ है कि इंतजार ने अपने साले बोना सद्दाम को कहा था कि बुजुर्ग अब्दुल समद को लेकर वह प्रवेश गुर्जर के घर चला जाए. प्रवेश के घर जैसे ही अब्दुल समद पहुंचा और प्रवेश ने समद से पूछताछ की, तो बुजुर्ग ने प्रवेश के सामने खुलासा किया कि इंतजार ने ही प्रवेश के घर समद को भेजा था. इंतजार चाहता था कि प्रवेश पर जादू टोना किया जाए, जिससे प्रवेश के घर पर इंतजार का कब्जा हो जाए.
सामने आया गाजियाबाद के लोनी में हुए बुजुर्ग के साथ मारपीट का सच। गाजियाबाद के SSP अमित पाठक से सुनिए पूरा सच...संवाददाता @arvindojha की #ReporterDiary https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/8HVVSEpEZx
— AajTak (@aajtak) June 17, 2021
इधर, आरोपी इंतजार प्रवेश को गुमराह कर रहा था कि बुजुर्ग समद ताबीज बनाता है, समद के ताबीज से घर की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसलिए प्रवेश ने समद को अपने घर बुलाया था.
क्लिक करें: गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो पर थम नहीं रहा विवाद, पढ़ें-10 अपडेट
क्या है असली खेल की वजह?
लेकिन खेल वहां शुरू हुआ, जब अब्दुल समद ने प्रवेश के सामने इंतजार के साथ हुई डील का खुलासा कर दिया. खुलासा यही कि इंतजार ने अब्दुल समद को कहा था कि प्रवेश गुर्जर के घर जादू टोना करो जिस से प्रवेश का घर मेरा हो जाए.
गुस्से में आग बबूला होकर प्रवेश ने इंतजार को अपने घर बुलाया ताकि सच सामने आए. लेकिन जैसे ही इंतजार प्रवेश के घर आता है और बुजुर्ग का आमना सामना होता है. बुजुर्ग अपने बयान से पलट जाता है और कहता है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. हालांकि, प्रवेश पहले ही बुजुर्ग का वीडियो बना चुका था जिसमें बुजुर्ग कहता सुनाई दे रहा है कि मुझे इंतजार ने भेजा है.
बस इसी डील, बुजुर्ग के खुलासों और बयानों से पलटने के बाद झगड़ा शुरू हुआ था. प्रवेश को इंतजार पर यकीन हो गया था और झगड़े की शुरुआत यहीं से हुई थी.
क्लिक करें: 'जय श्रीराम के नारे लगवाए, ताबीज की बात झूठी', गाजियाबाद केस में पीड़ित बुजुर्ग ने बदला बयान
पूरे विवाद पर एसएसपी ने क्या कहा?
इस पूरे विवाद के बाद गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने आजतक से बात की. स्थानीय नेता उम्मेद पहलवान पर हुए एक्शन को लेकर एसएसपी ने बताया कि उम्मेद पहलवान घटना को लेकर सब जानता था, लेकिन फिर भी उसने बुजुर्ग के साथ बैठकर प्रोपगेंडा फैलाया.
अभी इस मामले में पुलिस पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल समद से पूछताछ करेगी. दरअसल, अब्दुल समद को सब पता था कि किसने मारपीट की है, लेकिन इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
गाजियाबाद एसएसपी के मुताबिक, अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर इसलिए दर्ज करवाई गई ताकि भविष्य में उसका फायदा उठाया जा सके. उन्होंने बताया कि झगड़ा ताबीज को लेकर ही हुआ था, इसपर जल्द ही वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. इस मामले की जांच में एक सीनियर इंस्पेक्टर को लगाया जाएगा.