scorecardresearch
 

गाजीपुर बवाल पर अब किसानों ने BJP पर दर्ज कराया केस, कल बॉर्डर पर हो गई थी भिड़ंत

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच झड़प हो गई थी. इस मामले में बुधवार को बीजेपी की ओर से मामला दर्ज कराया था और अब आज किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करा दिया है.

Advertisement
X
गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच लाठी-डंडे चलने की बात सामने आई थी. (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच लाठी-डंडे चलने की बात सामने आई थी. (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजीपुर पर भिड़ गए थे बीजेपी कार्यकर्ता-किसान
  • बीजेपी ने बुधवार को ही दर्ज करा दी थी शिकायत
  • किसानों ने आज बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस करवाया

गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के मामले में गुरुवार को किसानों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ये केस बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किया है. इससे पहले बुधवार को बीजेपी ने 200 अज्ञात किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई थी. 

Advertisement

बुधवार को गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस बवाल में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई थी. 

इस मामले पर गुरुवार को किसानों ने बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. ये FIR गाजियाबाद के कौशाम्बी थाने में आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत दर्ज कराई गई है.

हां, धमकी दे रहा हूं, बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल उधेड़ दिए जाएंगे! झड़प के बाद बोले टिकैत

शिकायत में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट और झगड़ के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. ये भी कहा गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंच में आकर गाली-गलौज की और किसानों के साथ मारपीट की. FIR में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े किसानों को डराने और जान से धमकी देने की नियत से हमला किया था. 

Advertisement

बीजेपी ने 200 लोगों पर दर्ज कराया केस

इससे पहले बुधवार को बीजेपी नेता अमित बाल्मीकि ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि भारतीय किसान यूनियन से जुड़े 200 लोग लाठी-डंडे लेकर उनके सामने आए और उनके साथ मारपीट की. 

किसान मोर्चा ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया

इस बीच बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने धरना दिया. संयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी और पुलिस के बीच मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया. मोर्चा का कहना था कि यूपी पुलिस ने बीजेपी की शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन किसानों की शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. इसको लेकर यूपी के कई पुलिस थानों के बाहर मोर्चा ने धरना दिया. हालांकि, बाद में गाजियाबाद के कौशाम्बी थाने में किसानों की एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.

 

Advertisement
Advertisement