scorecardresearch
 

'I'm Sorry Mummy', 9 साल के भाई को चाकू घोंपकर मां से बोली बेटी, बच्चे ने तोड़ा दम

एक लड़की ने महज 12 साल की उम्र में ऐसा अपराध किया है, जिससे हर कोई हैरान है. ये लड़की अपनी मां से बार बार माफी मांग रही थी, फिर पूछे जाने पर उसने दिल दहला देने वाली बात बताई.

Advertisement
X
लड़की पर भाई की हत्या का आरोप लगा (तस्वीर- Pexels)
लड़की पर भाई की हत्या का आरोप लगा (तस्वीर- Pexels)

एक 12 साल की बच्ची बार बार अपनी मां से माफी मांग रही थी. उसकी मां समझ नहीं पाई कि आखिर उनकी बेटी को अचानक क्या हो गया है. बाद में उसने अपनी मां को जो बताया, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस लड़की ने कथित तौर पर अपने 9 साल के भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस द्वारा कैप्चर फुटेज में लड़की पहले रोती दिखाई देती है. फिर वो पुलिस से पूछती है कि क्या उसे जेल ले जाया जाएगा. लड़की को अफसरों ने हथकड़ी लगा दी थी.

Advertisement

ये मामला अमेरिका के ओकलाहोमा के टुसला का है. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की की मां एप्रेल लिडा ने बताया कि वो ऊपर की मंजिल पर सो रही थीं. तभी उनकी 12 साल की बेटी उनके पास दौड़ती हुई आई और बताया कि उसने कथित तौर पर अपने भाई जांदा को सीने में चाकू मार दिया है. वीडियो में वो 'आई एम सॉरी. आई एम सॉरी.' चिल्लाते हुए सीढ़ियों से नीचे दौड़ती दिखी है. 

पकड़े जाने पर क्या बोली लड़की?

लिडा ने देखा कि उनके बेटे जांदा के सीने पर जख्म हैं. फिर वो चिल्लाने लगीं, 'ये चाकू मारे जाने के जख्म हैं. सीने में.' उनकी बेटी ने उनसे कहा, 'मुझे माफ कर दो मम्मा. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है.' ये बच्ची पुलिस से कहती है, 'क्या हथकड़ी लगाना जरूरी है? मैं एक अच्छी बच्ची हूं.' वो अधिकारियों से रोते हुए बोलती है, 'मैंने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली. मैंने अपना पूरा भविष्य बर्बाद कर लिया. मैं इस बुरे सपने से जागना चाहती हूं. मुझे पहले से पता है कि मैं जीवनभर के लिए जेल जाने वाली हूं. जो मैंने किया है वो पूरी तरह गैर कानूनी है.'

Advertisement

अब हिरासत में है लड़की

जांदा को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. पुलिस स्टेशन में लिडा ने अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए और कहा कि उनकी बेटी ने कभी भी पहले आक्रामक व्यवहार नहीं दिखाया है. इस परिवार की एक जानकार ने बताया कि जांदा अपने भाई और बहन दोनों से बहुत प्यार करता था. वो बहुत अच्छा बच्चा था. मामले में पुलिस विभाग ने पुष्टि की है कि लड़की ने हिरासत में लिए जाने के बाद स्वीकार किया है कि उसने अपने भाई को चाकू मारा है. लड़की को जुवेनाइल कस्टडी में रखा गया है.

Mathura Crime News: बच्चे के अपहरण का वीडियो, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Advertisement
Advertisement