scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: छेड़खानी की शिकार लड़की ने लगाई फांसी, लापरवाही के आरोप में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की ने छेड़खानी के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दो दिन पहले हुई इस घटना में पीड़िता ने स्थानीय थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद दुखी होकर उसने खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लड़की ने छेड़खानी के बाद लगाई फांसी.
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लड़की ने छेड़खानी के बाद लगाई फांसी.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की ने छेड़खानी के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दो दिन पहले हुई इस घटना में पीड़िता ने स्थानीय थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद दुखी होकर उसने खुदकुशी कर ली. एसपी ने लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मुनीब यादव और कांस्टेबल विकास कुमार यादव को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, निष्क्रियता और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की शिकायत मिलने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी.

स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को 16 वर्षीय पीड़ित लड़की पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मृत अवस्था में मिली थी. दो दिन पहले उसके माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की है. परिवार ने दावा किया कि कोचिंग क्लास जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ की गई. इसके बाद उसे फोन पर भी आरोपी ने उसे धमकाया था.
 
बताते चलें कि चार पहले बलिया जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को जिंदा जला दिया था. जलती बेटी को बचाने गए पिता भी आग में झुलस गए थे. ये घटना दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवा गांव में घटी थी. कोचिंग जा रही छात्रा के साथ गांव का एक दबंग लड़का छेड़छाड़ कर रहा था. लड़की ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी दबंग लड़के ने उसके घर में घुसकर जिंदा जला दिया. 

Advertisement

छात्रा को गंभीर हालत में वाराणसी भेजा गया था. जलती हुई अपनी बेटी को बचाने गए उसके पिता भी झुलस गए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि गांव के ही पड़ोस में रहने वाला एक दबंग लड़का उसे कई दिनों से कोचिंग जाते वक्त परेशान करता था. उसकी बात न मानने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement