scorecardresearch
 

लड़की ने मंगेतर को डेट पर बुलाया, बोली- आंखें बंद करो, सरप्राइज दूंगी और फिर...

विशाखापट्टनम में एक युवती ने अपने मंगेतर का गला चाकू से रेत दिया. लड़की के माता-पिता उस पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे. लेकिन युवती शादी से इनकार कर रही थी. फिर लड़की सरप्राइज देने के लिए लड़के को डेट पर बुलाया और उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
X
युवती ने मंगेतर की आंख बंद कर किया चाकू से हमला
युवती ने मंगेतर की आंख बंद कर किया चाकू से हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरप्राइज देने के बहाने युवती ने मंगेतर की आखें बंद की
  • लड़की ने चाकू से लड़के के गले पर कर दिया हमला
  • पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की ने अपने मंगेतर की हत्या करने का प्रयास किया. दरअसल माता-पिता ने बेटी की शादी के लिए एक लड़का चुना जो लड़की को पसंद नहीं आया. फिर उसने लड़के को मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के दौरान लड़की ने सरप्राइज देने के लिए लड़के को आंख बंद करने के लिए कहा और चाकू से उसके गले पर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. 

Advertisement

यह घटना विशाखापट्टनम के चोडावरम में हुई. पुलिस का कहना है कि घायल रामू नायडू और पुष्पा की अगले महीने शादी होनी थी.  22 साल की पुष्पा स्कूल छोड़ चुकी है, जबकि रामू नायडू हैदराबाद के CSIR में साइंटिस्ट हैं. रामू को पुष्पा से शादी के लिए उसके माता-पिता ने पसंद किया था. दोनों की सगाई हो चुकी थी और 20 मई को दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन पुष्पा यह शादी नहीं करना चाहती थी और अपने माता-पिता से इस शादी के लिए इनकार कर चुकी थी. लेकिन परिवार के लोग उस पर दबाव बना रहे थे. 

रामुनायुडु सोमवार अपनी मंगेतर पुष्पा से मिलने अनकापल्ली गया हुआ था, जहां दोनों ने पहले शॉपिंग की फिर साईबाबा आश्रम की पहाड़ी पर गए. इसके बाद लड़की ने अपने मंगेतर को सरप्राइज कुछ देने के लिए कहा और उसकी आंखें अपने दुपट्टे से बांध दी और चाकू से उसका गला रेत दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला सामने आने के बाद लड़की ने रामू के घायल होने की झूठी कहानी पुलिस को बताई कहा कि वो बाइक से गिर गया था. लेकिन घायल रामू ने पुलिस अपने बयान में घटना की पूरी जानकारी दे दी. 

Advertisement

महिला ने पुलिस को बताया है कि वह नायडू से शादी नहीं करना चाहती थी, जिसे उसके माता-पिता ने चुना था. उसने कहा है कि उसने इसका विरोध किया था, लेकिन उसके माता-पिता ने उसका विरोध नहीं सुना. फिर उसने बाजार से चाकू खरीदे और रामू पर जानलेवा हमला कर दिया. 

Advertisement
Advertisement