scorecardresearch
 

बिहार: गर्लफ्रेंड के साथ होटल में था पति और तभी पहुंच गई पत्नी...

मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल पहुंचा. इस बात की जानकारी शख्स कि पत्नी को लग गई. फिर क्या महिला भी पीछे से होटल पहुंच गई और हंगामा करने लगी.

Advertisement
X
होटल में गर्लफ्रेंड के साथ था पति और पहुंच गई पत्नी
होटल में गर्लफ्रेंड के साथ था पति और पहुंच गई पत्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्लफ्रेंड को होटल लेकर पहुंचा शख्स
  • पति को रंगे हाथों पकड़ने पत्नी भी पहुंची
  • होटल पहुंचकर पत्नी ने किया जमकर हंगामा
  • हंगामा मचते देख पुलिस मौके पर पहुंची

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल पहुंचा. इस बात की जानकारी शख्स कि पत्नी को लग गई. फिर क्या महिला भी पीछे से होटल पहुंच गई और हंगामा करने लगी. आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई और होटल कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया. बताया जा रहा है कि मामले को बढ़ता देख शख्स मोटरसाइकिल छोड़कर चुपचाप ऑटो में बैठकर मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

पति गर्लफ्रेंड को लेकर होटल पहुंचा पीछे से पहुंच गई पत्नी 

पुलिस ने महिला को समझा बुझा कर घर भेज दिया है और लिखित में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही. महिला मिठनपुरा इलाके की रहने वाली है. शादी के बाद भी उनके पति के कई लड़कियों के साथ संबंध है. इसके कारण महिला को अपने पति पर संदेह था. पति की गतिविधि पर वह नजर रख रही थी. 

हंगामा होते देख होटल कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया 

पीड़िता का कहना है कि उसका पति देसी शराब का काम करता है और गांजा बेचता है. उसके कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध है. जिसे लेकर दोनों में झगड़ा होता है. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे फोन कर कहा कि उसे एक अच्छी लड़की मिल गई है. आकर इस होटल में देख लो और वो अपने छोटे बच्चे के साथ वहां पहुंच गई. 

Advertisement

पुलिस ने महिला से लिखित में शिकायत दर्ज करने को कहा 

वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा है. महिला को लिखित में शिकायत  देने के लिए कहा गया. लेकिन उसने अब तक लिखित में कोई भी आवेदन नहीं दिया. महिला का कहना है कि जरूरत होने पर शिकायत देगी और यह बोलकर चली गई. लिखित में शिकायत आने पर इस पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement