उत्तर प्रदेश के जिला महराजगंज की रहने वाली महिला ने बहराइच में अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. महिला का आरोप है कि प्रेम जाल में फंसाकर उसे धोखा दिया गया. महिला का दावा है कि शादी से पहले प्रेमी ने खुद को ब्राह्मण बताया था, लेकिन शादी के बाद उसे पति की सच्चाई पता चली. महिला का यह भी कहना है कि पति और ससुराल वालों ने उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि फोन के जरिये उससे प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों की शादी हो गई. पति और ससुराल वालों ने जब उसके साथ मारपीट की, तो वो थाने पहुंच गई, जहां पर उसे पति की सच्चाई मालूम हुई.
महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उसके साथ रेप किया. जब वह इसकी शिकायत करने के लिए थाने में पहुंची तो वहां तैनात दरोगा ने उसकी शिकायत सुनने के बजाए उसे गालियां दीं और फिर से आरोपी के साथ ही भेज दिया.
बाद में पीड़िता अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के पास पहुंची. फिर उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिबंध कानून 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का ये भी कहना है कि पीड़िता ने बाद में अपने पति के साथ जाने की बात कही. चूंकि मामला पंजीकृत किया जा चुका है इसलिए मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस केस में लव जिहाद का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
(इनपुट-राम बरण चौधरी)