पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में एक युवती ने अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी और खुद ही पुलिस को इसकी खबर भी दे दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल पुलिस को एक महिला का फोन आया और उसने दमदम के मधुगर इलाके में उसके फ्लैट पर आने को कहा. पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची और एक लड़के को खून से लथपथ हालत में पाया.
उसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे. पुलिस लड़के को कमरहाटी के सगोर दत्ता अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और नागेरबाजार पुलिस स्टेशन में आरोपी लड़की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सार्थक दास एक फोटोग्राफर था और दमदम मधुगढ़ इलाके के एक फ्लैट में युवती संहती पॉल के साथ लिव इन पार्टनर के रूप में रहता था. महिला पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उनके बीच रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी. इसके बाद बुधवार की सुबह महिला ने लड़के पर धारदार चाकू से कई वार कर दिए. बाद में महिला ने पुलिस को सूचना दी और पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं घटना को लेकर स्थानीय शख्स संजय बोस ने बताया कि मैंने सुबह अपनी दुकान खोली और सुना कि युवती ने अपने पार्टनर को मार डाला. पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लिया और महिला को भी बाहर निकाला. वे यहां लिव इन पार्टनर के तौर पर रहते थे.