उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले पति की हत्या करवा दी. इश्क में अंधे प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बहाने से युवती के मंगेतर को बुलाया और फिर चाकू से गला रेत दिया.
वारदात को हादसा दिखाने के लिए युवक के शव को नेशनल हाइवे पर फेंक दिया गया. मगर, जब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो लोग हैरान रह गए. पता चला कि युवक की मौत किसी हादसे से नहीं, बल्कि गला रेतने की वजह से हुई थी.
मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी हुए गिरफ्तार
मृतक युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
दरअसल, कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लोखरीपुर (औरेनी) के रहने वाले अमर सिंह की लाश 16 अक्टूबर की सुबह कनवार के पास मिली थी. युवक की सगाई पड़ोसी गांव की एक युवती से लगभग साल भर पहले की गई थी. कुछ ही महीनों में उनकी शादी होनी थी.
बताया जा रहा है कि युवती इस सगाई के बाद खुश नहीं थी. वह फतेहपुर के रहने वाल विपिन नाम के शख्स से प्यार करती थी. युवती ने अपनी सगाई की जानकारी विपिन को दी और यह भी बताया कि वह अमर सिंह से शादी नहीं करना चाहती है.
प्रेमी के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना
युवती के कहने पर विपिन ने अमर सिंह की हत्या की योजना बनाई. विपिन ने अपने साथी रोहित को इस वारदात में शामिल किया. 15 अक्टूबर को विपिन ने अमर सिंह को फोन कर बाइक खराब होने का बहाना बनाकर मौके पर बुलाया.
विपिन के झांसे में आकर अमर सिंह मौके पर पहुंचा. इसके बाद विपिन और उसके दोस्त ने उसे दबोच लिया और चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को हादसा दिखाने के लिए कनवार बॉर्डर के पास शव को हाइवे पर फेंक दिया. मृतक के भाई हरलाल ने शव देखकर पुलिस को हादसे की सूचना दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर बनाई गईं पुलिस की दो टीमें
खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी रिपोर्ट आई तो हत्या का खुलासा हुआ. इसके बाद एसपी हेमराज मीणा ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दीं.
सर्विलांस टीम की मदद से युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई. इससे पता चला कि प्रेमिका से मृतक की बातचीत हुई थी. इसके अलावा आरोपी विपिन का भी नंबर ट्रेस किया गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद युवती और उसके प्रेमी विपिन ने हत्या में अपनी भूमिका मान ली.
पुलिस ने विपिन और उसकी प्रेमिका को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान विपिन ने अपने साथी का भी नाम बताया. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.