बिहार के सहरसा जिले में एक युवती की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़िता का शव महिषी थाना क्षेत्र के तेलवा गांव के एक खेत में पड़ा मिला. उसकी एक सहेली भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी मिली है. आरोप है कि प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि हत्या से पहले उनकी बेटी के साथ रेप किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह तेलवा गांव के एक खेत मे 17 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बदमाश ने चाकू से गोदकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतिका की पहचान पूनम कुमारी के रूप मे की गई. उसकी सहेली का नाम सुनीता कुमारी बताया गया है. सुनीता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
एडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके परिजनों के तहरीर के आधार पर एक आरोपी संजय पासवान के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया गया है. मृतिका की सहेली ने भी उसका नाम लिया है. पुलिस का कहना है कि ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. आरोपी शादीशुदा है. उसका सुनीता के साथ प्रेम संबंध था. दोनों उससे मिलने पहुंची थी. इसी दौरान ये घटना घटी है.
मृतिका के परिजन मिथिलेश राम ने बताया कि पूनम और सुनीता को कुछ लड़कों ने खेत पर मिलने के लिए बुलाया था. इसी दौरान पूनम की रेप के बाद हत्या कर दी गई है, जबकि सुनीता किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रही. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि जिले के बहोरवा निवासी संजय पासवान तीन महीने पहले दोनों लड़कियों से मिला था. उसी उन्हें मिलने के लिए बुलाया था और उसने पूनम की हत्या की है.
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. उनके साथ फोरेंसिक टीम भी मौजूद है, जो कि मौका-ए-वारदात से जरूरी सबूत एकत्र कर रही है. इस घटना में घायल सुनीता का इलाज जारी है. पुलिस आरोपी से हिरासत में पूछताछ कर रही है. इस वारदात के बाद गांव में तनाव है. लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. गांव के हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसडीओपी के साथ कई थानों के प्रभारी मौजूद हैं.